Hindi

इन 6 फिल्मों से यश करेंगे धमाका, एक का बजट 835Cr, 1 का आएगा 3rd पार्ट

Hindi

यश की KGF 3 को लेकर अपडेट

साउथ स्टार यश की फिल्म KGF 3 को लेकर अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी तैयार है और जल्दी ही इसकी शूटिंग डेट रिवील की जाएगी

Image credits: instagram
Hindi

यश की अपकमिंग फिल्में

KGF 3 की अपडेट के साथ आपको यश की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि वे 6 फिल्मों में नजर आएंगे। इनमें से फिल्म रामायण का बजट 835 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

यश की फिल्म रामायण

यश डायरेक्टर नीतेश तिवारी की रामायण में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि, यश अभी शूटिंग का हिस्सा नहीं बने हैं। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर-साई पल्लवी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

यश की फिल्म टॉक्सिक

यश की अपकमिंग फिल्मों में एक है टॉक्सिक। गीतू मोहनदास की ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। फिल्म में मृणाल ठाकुर, श्रुति हासन के होने की जानकारी है।

Image credits: instagram
Hindi

यश की मूवी केजीएफ 3

यश की केजीएफ के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। अब इसके तीसरे पार्ट की चर्चा हैं। प्रशांत नील की इस फिल्म में यश के साथ श्रीनिधि हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं।

Image credits: instagram
Hindi

यश की फिल्म माय नेम इज कीर्तका

अनिल कुमार की फिल्म माय नेम इज कीर्तका में भी यश नजर आएंगे। इसमें उनके साथ नंदिता श्वेता हैं। फिल्म की डेट अभी रिवील नहीं हुई हैं।

Image credits: instagram
Hindi

यश की फिल्म गूगली 2

पवन वाडेयार की फिल्म गूगली 2 में यश-कृति खरबंदा नजर आएंगे। ये फिल्म कब रिलीज होगी मेकर्स ने अभी डेट फिक्स नहीं की है।

Image credits: instagram
Hindi

भाग्यनगरम में भी नजर आएंगे यश

यश फिल्म भाग्यनगरम में भी नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर रघु जया है। फिलहाल मूवी की रिलीज आउट नहीं हुई है। फिल्म में यश के साथ प्रकाश राज भी हैं।

Image credits: instagram

डिप्टी CM बनते ही पवन कल्याण ने क्यों बनाई फिल्मों से दूरी? जानिए वजह

Kalki 2898 AD बनी प्रभास की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म, TOP 6 में ये शामिल

देश की सबसे महंगी फिल्म के विलेन का खुलासा! इनसे भिड़ेंगे महेश बाबू?

जुलाई में आ रहीं साउथ की 11 धांसू फ़िल्में, दो बार होगा बड़ा घमासान