Hindi

8 भाई-बहन, खाने को मोहताज, फिर किस्मत ने मारी पलटी, बना डाला रिकॉर्ड

Hindi

नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी

डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को पहले दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला। दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज दिखा।

Image credits: instagram
Hindi

600 करोड़ में बनी कल्कि 2898 एडी

नाग अश्विन ने कल्कि 2898 एडी को 600 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन के साथ ब्रह्मानंदम भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कौन है ब्रह्मानंदम

आपको बता दें कि ब्रह्मानंदम साउथ फिल्मों के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन में से एक हैं। 8 भाई-बहनों में 7वें नंबर के ब्रह्मानंदम का बचपन करीबी में गुजरा। खाने तक को मोहताज थे।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रह्मानंदम ने की 1000 से ज्यादा फिल्में

आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रह्मानंदम ने अभी तक तकरीबन 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं।

Image credits: instagram
Hindi

1985 में किया ब्रह्मानंदम ने डेब्यू

कहा जाता है कि अचानक ब्रह्मानंदम की किस्मत पलटी और उनकी एक्टिंग से इम्प्रेस होकर निर्देशक जंध्याला ने उन्हें फिल्म अहा ना पेलंता में कास्ट किया। इसके बाद वे आगे बढ़ते गए।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रह्मानंदम की चमकी किस्मत

डेब्यू फिल्म से ब्रह्मानंदम की किस्मत चमकी। इसके बाद उन्हें फिल्में मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि हर दूसरा डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में लेने लगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रह्मानंदम ने दी कई हिट फिल्में

ब्रह्मानंदम ने कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने अल्लुडा माजाका, बॉम्बे प्रियुडु , अनगनगा ओका रोजु, मुद्दुला मोगुडु , आविदा मां आविदे, थम्मुडु, कलिसुंदम रा सहित फिल्में की।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रह्मानंदम की फीस

ब्रह्मानंदम के लिए कहा जाता है कि एक वक्त था जब उन्हें फिल्म के लीड हीरो से भी ज्यादा फीस मिलती थी। आज की बात करें तो वे एक मूवी 1-3 करोड़ चार्ज करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रह्मानंदम की अपकमिंग फिल्में

ब्रह्मानंदम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इस साल गुंटूर कारम और कल्कि 2898 एडी में नजर आए। उनकी अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 है।

Image credits: instagram

क्या होगी 'Kalki 2898 AD 2' की कहानी, कब रिलीज होगी यह फिल्म?

Kalki 2898 AD से पहले ऐसा था प्रभास की फिल्मों का हाल, देखे BO रिकॉर्ड

प्रभास-दीपिका पादुकोण तक, जानिए कितने पढ़ी-लिखी है KALKI की स्टारकास्ट

जानिए OTT पर कब-कहां रिलीज होगी Kalki 2898 AD?