Hindi

कमल हासन की Indian 2 ने BO पर मचाया धमाल, जानें- पहले दिन कितना कमा

Hindi

'इंडियन 2' हुई सिनेमाघरों में रिलीज

1996 में आई फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल 'इंडियन 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। हालांकि, फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं। इस फिल्म में लीड रोल में कमल हासन हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'इंडियन 2' ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन

'इंडियन 2' के ओपनिंग डे कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 10-15 करोड़ रुपए के बीच कमाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

'इंडियन 2' का इस फिल्म से हुआ क्लैश

कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' से हुआ है। हालांकि, अब देखना खास होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इतना है 'इंडियन 2' का बजट

'इंडियन 2' 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। ऐसे में अब देखना खास होगा कि यह फिल्म बजट से ज्यादा की कमाई करने में सफल होती है या नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह है 'इंडियन 2' की स्टार कास्ट

इस फिल्म में कमल हासन के अलावा सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, एस जे सूर्या, प्रिया भवानी शंकर, नेदुमुदी वेणु, कालिदास जयराम, गुलशन ग्रोवर, समुथिरकानी जैसे सेलेब्स हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह है फिल्म की कहानी

'इंडियन 2' को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है। 'इंडियन 2' की कहानी की बात करें तो ये एक पूर्व-स्वतंत्रता सेनानी के बारे में है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है।

Image credits: Social Media

अनंत-राधिका की शादी में उमड़े साउथ स्टार्स, देखें कौन-कौन पहुंचा?

Indian 2 के लिए इतनी बेचैनी ! आखिर क्या थी Hindustani की कहानी

Indian 2 v/s Sarfira Booking: Kamal Haasan की बाढ़,Akshay के घर सूखा!

KALKI नहीं जापान में छाई प्रभास की यह फिल्म, बनाया कमाई का बड़ा रिकॉर्ड