Hindi

KALKI नहीं जापान में छाई प्रभास की यह फिल्म, बनाया कमाई का बड़ा रिकॉर्ड

Hindi

प्रभास के लिए डबल खुशखबरी

प्रभास के लिए डबल खुशखबरी है। एक ओर 'कल्कि 2898 AD' वर्ल्डवाइड जबरदस्त कमाई कर रही है तो दूसरी ओर 'सलार पार्ट 1 :सीजफायर' जापान में कमाई के रिकॉर्ड बना रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

जापान में तीसरी सबसे बड़ी इंडियन ओपनर बनीं 'सलार'

'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' 5 जुलाई को जापान में रिलीज हुई है, जहां इसे शानदार रिसपॉन्स मिला है। यह फिल्म जापान में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

जापान में कितनी हुई 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' की कमाई?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'सलार पार्ट 1 सीजफायर' ने जापान में ओपनिंग वीक में 18.22 मिलियन जापानी येन (JYK) की कमाई की, जो भारतीय रुपयों में लगभग 94.17 लाख रुपए होते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जापान में ये दो इंडियन फ़िल्में 'सलार' से आगे

जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 2 फ़िल्में 'RRR' और 'साहो' हैं, जिनकी कमाई क्रमशः JPY 45 मिलियन (करीब 2.32 करोड़) और JPY 23 मिलियन (करीब 1.12 करोड़) रही।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले ही वर्ल्डवाइड 600 करोड़+ कमा चुकी 'सलार'

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए था और इसने वर्ल्डवाइड 617.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अगस्त में 'सलार' का सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे प्रभास

प्रभास इस साल 10 अगस्त से 'सलार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्वम' की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि अभी तक यह अपडेट सामने नहीं आया है कि फिल्म का दूसरा भाग कब रिलीज किया जाएगा।

Image credits: Social Media

कब होगी 44 साल के प्रभास की शादी? चाची श्यामला देवी ने दिया क्या कहा

Kalki 2898 AD ने भारत में छुआ नया माइलस्टोन, 11वें दिन कर ली इतनी कमाई

इन 6 फिल्मों से यश करेंगे धमाका, एक का बजट 835Cr, 1 का आएगा 3rd पार्ट

डिप्टी CM बनते ही पवन कल्याण ने क्यों बनाई फिल्मों से दूरी? जानिए वजह