KALKI नहीं जापान में छाई प्रभास की यह फिल्म, बनाया कमाई का बड़ा रिकॉर्ड
South Cinema Jul 10 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
प्रभास के लिए डबल खुशखबरी
प्रभास के लिए डबल खुशखबरी है। एक ओर 'कल्कि 2898 AD' वर्ल्डवाइड जबरदस्त कमाई कर रही है तो दूसरी ओर 'सलार पार्ट 1 :सीजफायर' जापान में कमाई के रिकॉर्ड बना रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
जापान में तीसरी सबसे बड़ी इंडियन ओपनर बनीं 'सलार'
'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' 5 जुलाई को जापान में रिलीज हुई है, जहां इसे शानदार रिसपॉन्स मिला है। यह फिल्म जापान में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
जापान में कितनी हुई 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' की कमाई?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'सलार पार्ट 1 सीजफायर' ने जापान में ओपनिंग वीक में 18.22 मिलियन जापानी येन (JYK) की कमाई की, जो भारतीय रुपयों में लगभग 94.17 लाख रुपए होते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
जापान में ये दो इंडियन फ़िल्में 'सलार' से आगे
जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 2 फ़िल्में 'RRR' और 'साहो' हैं, जिनकी कमाई क्रमशः JPY 45 मिलियन (करीब 2.32 करोड़) और JPY 23 मिलियन (करीब 1.12 करोड़) रही।
Image credits: Social Media
Hindi
पहले ही वर्ल्डवाइड 600 करोड़+ कमा चुकी 'सलार'
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए था और इसने वर्ल्डवाइड 617.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
अगस्त में 'सलार' का सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे प्रभास
प्रभास इस साल 10 अगस्त से 'सलार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्वम' की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि अभी तक यह अपडेट सामने नहीं आया है कि फिल्म का दूसरा भाग कब रिलीज किया जाएगा।