Hindi

Indian 2 के लिए इतनी बेचैनी ! आखिर क्या थी Hindustani की कहानी

Hindi

इंडियन 2 हो रही 12 जुलाई को रिलीज़

कमल हासन स्टारर इंडियन का, सीक्वल 12 जुलाई को थिएटर में रिलीज़ होने जा रहा है। इसका पहला पार्ट साल 1996 में हिंदी बेल्ट में हिदुस्तानी नाम से रिलीज़ हुआ था ।

Image credits: Youtube Screenshot
Hindi

क्या थी इंडियन ( हिंदी में हिंदुस्तानी) की कहानी

इंडियन की कहानी के बारे में न्यू जनरेशन को जानकारी नहीं है, ऐसे में हम उन्हें इस फिल्म की स्टोरी के बारे में बता रहे हैं।

Image credits: Youtube Screenshot
Hindi

सेनापति करना चाहता है समाज से करप्शन खत्म

इंडियन या हिंदुस्तानी की स्टोरी फ्रीडम फाइटर सेनापति के उसूलों को बताती है। जब वो अपने आसपास करप्शन देखता है, तो उसे दुरुस्त करने के लिए निकल पड़ता है।

Image credits: Youtube Screenshot
Hindi

सेनापति को मिलता है जनता का सपोर्ट

चेन्नई शहर में अचानक भ्रष्ट अफसरों की हत्याएं शुरु हो जाती है। सभी को खास तरीके से मौत के घाट उतारा जाता है। वहीं हत्यारे  को जनता का भारी  सपोर्ट मिलता है।

Image credits: instagram
Hindi

सेनापति की तलाश में लगाया गया ऑनेस्ट ऑफीसर

हत्यारे को खोजने का काम सीबीआई अफसर कृष्णास्वामी को सौंपी जाता है। जो जल्दी ही पता लगा लेता है कि एक बुजर्ग जो मार्शल आर्ट की पुरानी कला जानता है, वो ये मर्डर कर रहा है।

Image credits: Twitter
Hindi

सेनापति का बेटा भी करप्शन में शामिल

इस दौरान फिल्म में बड़ा ट्विस्ट आता है, सेनापति का बेटा चंद्रबोस (कमल हासल का डबल रोल) भी करप्शन में डूबा है, इसके बाद सेनापति उसे भी मारने के लिए पूरा जोर लगा देता है।

Image credits: instagram
Hindi

इंडियन 2 में सेनापति दिखेगा दमदार किरदार में

इंडियन 2 का ट्रेलर देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये मूवी भी करप्शन के खिलाफ सेनापति की लड़ाई को आगे ले जाती है।

Image credits: Youtube Screenshot
Hindi

sacnilk.com की रिपोर्ट

इंडियन 2 को बंपर एडवांस बुकिंग मिली है। 11 जुलाई को रात 8 बजे के आंकड़ों के मुताबिक कमल हासन की फिल्म की 476632 टिकट बुक हो चुकी हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एडवांस बुकिंग से जुटाए इतने करोड़

कमल हासन की इंडियन 2 ने एडवांस बुकिंग से 8.4 Cr जुटा लिए हैं। ये आंकड़े 11 जुलाई रात 8 बजे तक के हैं।

Image credits: instagram

Indian 2 v/s Sarfira Booking: Kamal Haasan की बाढ़,Akshay के घर सूखा!

KALKI नहीं जापान में छाई प्रभास की यह फिल्म, बनाया कमाई का बड़ा रिकॉर्ड

कब होगी 44 साल के प्रभास की शादी? चाची श्यामला देवी ने दिया क्या कहा

Kalki 2898 AD ने भारत में छुआ नया माइलस्टोन, 11वें दिन कर ली इतनी कमाई