Hindi

OTT पर सबसे महंगी बिकीं ये 5 तमिल फ़िल्में! 2 तो अभी रिलीज भी नहीं हुई

Hindi

कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' का रिलीज से पहले रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स की मानें तो कमल हासन की अपकमिंग तमिल फिल्म 'ठग लाइफ' ने रिलीज से पहले रिकॉर्ड बना लिया है। बताया जा रहा है कि यह OTT आर सबसे महंगी तमिल फिल्म साबित हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितने में बिके कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' के OTT राइट्स

कमल हासन की 'ठग लाइफ' का ऐलान नवम्बर 2022 में हुआ था और नवम्बर 2024 में रिलीज हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने 149.70 करोड़ रुपए में खरीदे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'ठग लाइफ' को मिली तमिल इंडस्ट्री की सबसे बड़ी OTT डील

'ठग लाइफ' को तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अब तक की सबसे बड़ी OTT डील मिली है। इसने थलापति विजय की फिल्म 'ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम' यानी GOAT को पछाड़ दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितने में बिके थे GOAT के डिजिटल राइट्स

रिपोर्ट्स की मानें तो 'ठग लाइफ' से पहले 'GOAT' को तमिल की सबसे बड़ी OTT डील मिली थी। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स 125 करोड़ रुपए में खरीदे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

OTT पर सबसे महंगी बिकी तीसरी तमिल फिल्म 'Leo'

थलापति विजय स्टारर 'Leo' OTT पर सबसे महंगी बिकी तमिल फिल्म है। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के राइट्स 120 करोड़ रुपए में खरीदे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

रजनीकांत की 'जेलर' के OTT राइट्स 100 करोड़ में बिके थे

अमेजन प्राइम वीडियो ने रजनीकांत स्टारर 'जेलर' के डिजिटल राइट्स 100 करोड़ रुपए में खरीदे थे। यह OTT पर बिकी चौथी सबसे महंगी तमिल फिल्म है।

Image credits: Social Media
Hindi

पांचवें नंबर पर 'गुड बैड अग्ली'

अजीत कुमार स्टारर 'गुड बैड अग्ली' के डिजिटल राइट्स 95 करोड़ रुपए में अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं। यह OTT आर बिकी 5वीं सबसे महंगी तमिल फिल्म है, जो जनवरी 2025 में रिलीज होगी।

Image Credits: Social Media