मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म L2 Empuraan बॉक्स ऑफिस पर पर जबरदस्त कमाई कर रही है।
L2 Empuraan की कमाई का आलम यह है कि यह मलयालम सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।
27 मार्च को रिलीज हुई L2 Empuraan ने 10 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 249.71 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
9 दिन में L2 Empuraan ने वर्ल्डवाइड 242.55 करोड़ रुपए कमाते हुए Manjummel Boys को दूसरे न. पर खिसका दिया था, जिसकी दुनियाभर में कमाई 241.56 करोड़ रुपए रही थी।
11वें दिन का कलेक्शन आने के बाद L2 Empuraan नया रिकॉर्ड बना लेगी। यह ऐसी पहली मलयालम फिल्म साबित होगी, जिसकी कमाई 250 करोड़ के पार होगी।
पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित L2 Empuraan ओवरसीज में ज्यादा कमाई कर रही है। 10 दिन में इसने विदेशों में ग्रॉस 138 करोड़ कमाए।जबकि भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन अभी 111.71 करोड़ रुपए है।
रिपोर्ट्स की मानें तो L2 Empuraan का निर्माण लगभग 180 CR में हुआ है। फिल्म में मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, टोविनो थॉमस और मंजू वॉरियर की भी अहम् भूमिका है।