Sikandar पिटी, पर यह फिल्म 9 दिन ही में बन गई इंडस्ट्री की सबसे कमाऊ!
South Cinema Apr 06 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर L2 Empuraan की जबरदस्त कमाई
मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म L2 Empuraan बॉक्स ऑफिस पर पर जबरदस्त कमाई कर रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
सबसे कमाऊ मलयालम फिल्म बनी पर L2 Empuraan
L2 Empuraan की कमाई का आलम यह है कि यह मलयालम सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
L2 Emupraan ने कितनी कमाई की?
27 मार्च को रिलीज हुई L2 Empuraan ने 10 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 249.71 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
9 दिन में ही बन गई थी मलयालम की सबसे कमाऊ
9 दिन में L2 Empuraan ने वर्ल्डवाइड 242.55 करोड़ रुपए कमाते हुए Manjummel Boys को दूसरे न. पर खिसका दिया था, जिसकी दुनियाभर में कमाई 241.56 करोड़ रुपए रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
11वें दिन L2 Empuraan बनाएगी नया रिकॉर्ड
11वें दिन का कलेक्शन आने के बाद L2 Empuraan नया रिकॉर्ड बना लेगी। यह ऐसी पहली मलयालम फिल्म साबित होगी, जिसकी कमाई 250 करोड़ के पार होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
L2 Empuraan ओवरसीज में ज्यादा कमाई कर रही
पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित L2 Empuraan ओवरसीज में ज्यादा कमाई कर रही है। 10 दिन में इसने विदेशों में ग्रॉस 138 करोड़ कमाए।जबकि भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन अभी 111.71 करोड़ रुपए है।
Image credits: Social Media
Hindi
L2 Empuraan का बजट कितना है?
रिपोर्ट्स की मानें तो L2 Empuraan का निर्माण लगभग 180 CR में हुआ है। फिल्म में मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, टोविनो थॉमस और मंजू वॉरियर की भी अहम् भूमिका है।