Hindi

रजनीकांत की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, List में 3 डिजास्टर भी शामिल

Hindi

10. काला (2018)

डिजास्टर साबित हुई इस फिल्म का निर्माण 130 करोड़ रुपए में हुआ था। जबकि वर्ल्डवाइड यह महज 152 करोड़ रुपए के ग्रॉस कलेक्शन पर सिमट गई थी। फिल्म का निर्देशन पीए रंजीत ने किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

9. लिंगा (2014)

के. एस. रविकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में ग्रॉस 152 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि इसका बजट 125 करोड़ रुपए था। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म डिजास्टर रही थी।

Image credits: Facebook
Hindi

8. शिवाजी : द बॉस (2007)

60 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 153 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्माण एस. शंकर के निर्देशन में हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

7. अन्नाथे (2021)

शिवा निर्देशित इस फिल्म का प्रदर्शन एवरेज से भी कम रहा था। वर्ल्डवाइड 159 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन करने वाली इस फिल्म का बजट करीब 110 करोड़ रुपए था।

Image credits: Facebook
Hindi

6. पेट्टा (2019)

फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया था। 135 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 223 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म का प्रदर्शन एवरेज से कुछ ठीकठाक था।

Image credits: Facebook
Hindi

5. दरबार (2020)

वर्ल्डवाइड ग्रॉस 226 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म का निर्माण 200 करोड़ रुपए में हुआ था। डायरेक्टर ए. आर. मुरुगाडॉस निर्देशित इस फिल्म का प्रदर्शन एवरेज था।

Image credits: Facebook
Hindi

4. एंथिरण (2010)

एस. शंकर निर्देशित इस फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपए था और वर्ल्डवाइड इसने ग्रॉस 290 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Image credits: Facebook
Hindi

3. काबाली (2016)

एवरेज से कुछ ऊपर रही इस फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए था, जबकि इसने दुनियाभर में ग्रॉस 295 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म के डायरेक्टर पीए रंजीत हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

2. जेलर (2021)

इस ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया। 180 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 605 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

Image credits: Facebook
Hindi

1. 2.0

एस. शंकर निर्देशित इस फिल्म का बजट 540 करोड़ रुपए था। एवरेज प्रदर्शन करते हुए इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 375 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Facebook
Hindi

नोट :

सभी आंकड़े IMDB की रिपोर्ट के आधार पर साभार लिए गए हैं। एशियानेट न्यूज़ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है।

Image credits: Facebook

बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, लगातार दी 9 HIT फिर क्यों एक्टिंग छोड़ रहा हीरो

कौन था भारत रत्न पाने वाला इकलौता एक्टर? जिसके सम्मान पर मचा था बवाल

10 साल से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर बैठा है ये एक्टर, कमा डाले 3000 CR

प्रभास पर 1450 CR का दांव, इन 5 अपकमिंग फिल्मों से लूटेंगे बॉक्स ऑफिस