South Cinema

प्रभास पर 1450 CR का दांव, इन 5 अपकमिंग फिल्मों से लूटेंगे बॉक्स ऑफिस

Image credits: Social Media

साउथ इंडियन सिनेमा के अक्षय कुमार हैं प्रभास

प्रभास साउथ इंडियन सिनेमा के अक्षय कुमार हैं। जिस तरह अक्षय के पास अपकमिंग फिल्मों की कतार होती है। वैसे ही प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की लंबी फेहरिस्त होती है।

Image credits: Social Media

प्रभास की 5 फिल्मों पर 1450 करोड़ का दांव

प्रभास की फिलहाल 5 फ़िल्में हैं, जो आगे रिलीज होने वाली हैं। इन सभी फिल्मों पर साझा रूप से 1450 करोड़ रुपए का दांव लगा हुआ है।

Image credits: Social Media

600 करोड़ में बनी 'कल्कि 2898 AD'

प्रभास की अगली फिल्म 'कल्कि 2898 AD' है, जो 9 मई को रिलीज हो रही है। नाग अश्विन निर्देशित इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए है। इसके लिए प्रभास की फीस 150 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media

'द राजा साब' पर भी करोड़ों खर्च हुए

प्रभास डायरेक्टर मारुति की फिल्म 'द राजा साब' कर रहे हैं। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए है। कहा जा रहा है कि प्रभास ने इस फिल्म के लिए फीस नहीं ली है।

Image credits: Social Media

'सलार पार्ट 2 : शौर्यांगा पर्वम' में दिखेंगे प्रभास

प्रभास 'सलार पार्ट 2 : शौर्यांगा पर्वम' में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं। 2025 में रिलीज होने जा रही इस फिल्म पर मेकर्स 300-350 करोड़ रुपए खर्च करने वाले हैं।

Image credits: Social Media

प्रभास की 'स्प्रिट' भी मोटे बजट की होगी

'एनिमल' फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास के साथ 'स्प्रिट' अनाउंस की है। फिल्म का बजट करीब 250-300 करोड़ रुपए आंका जा रहा है।

Image credits: Social Media

'कन्नप्पा' में प्रभास का लीड रोल होगा

प्रभास डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह के साथ 'कन्नप्पा' टाइटल वाली फिल्म कर रहे हैं। इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

Image credits: Social Media