South Cinema

कौन था भारत रत्न पाने वाला इकलौता एक्टर? जिसके सम्मान पर मचा था बवाल

Image credits: Social Media

भारत रत्न से सम्मानित इकलौता एक्टर

देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से हर साल किसी ना किसी हस्ती को सम्मानित किया जाता है। एक फिल्म अभिनेता को भी यह सम्मान मिल चुका है।

Image credits: Social Media

कौन है भारत रत्न से सम्मानित यह इकलौता एक्टर

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है एमजी रामचंद्रन, जिन्हें लोग MGR के नाम से जानते हैं। उन्हें यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया था।

Image credits: Social Media

MGR के भारत रत्न पर मचा था बवाल

एमजीआर सिर्फ एक्टर ही नहीं थे, बल्कि राजनेता भी थे और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी रहे। उनकी मौत (24 दिसंबर 1987) के तुरंत बाद जब उन्हें भारत रत्न दिया गया तो बवाल मच गया था।

Image credits: Social Media

MGR के भारत रत्न पर विवाद क्यों था?

दरअसल, विरोधियों ने इसके लिए तत्कालीन राजीव गांधी सरकार की आलोचना की थी। दावा किया गया कि उन्होंने 1989 के लोकसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से यह सम्मान MGR को दिलवाया।

Image credits: Social Media

कांग्रेस तमिलनाडु में तो जीती, लेकिन देश में हार गई

कांग्रेस ने एमजीआर की उत्तराधिकारी जयललिता की पार्टी से हाथ मिलाया और तमिलनाडु में 39 में से 38 सीट जीतीं। लेकिन देश में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Image credits: Social Media

एमजीआर भारत रत्न पाने वाले तमिलनाडु के तीसरे CM

एमजीआर सी. राजगोपालाचारी और के. कामराज के बाद तमिलनाडु के तीसरे मुख्यमंत्री थे, जिन्हें भारत रत्न दिया गया था। जबकि वे इससे सिर्फ 11 साल पहले ही सीएम बने थे।

Image credits: Social Media

5 दशक तक फिल्मों में एक्टिव रहे MGR

एमजीआर ने 1936 में तमिल फिल्म 'सती लीलावती' से डेब्यू किया और निधन से पहले उनकी आखिरी फिल्म 1978 में रिलीज हुई 'Madhuraiyai Meetta Sundharapandiyan' थी।

Image credits: Social Media

दो फ़िल्में MGR के निधन के बाद रिलीज हुईं

MGR ने पूरे करियर में 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उनकी दो फ़िल्में 'Avasara Police 100' और 'Nallathai Naadu Kekum' उनके निधन के बाद रिलीज हुई थीं।

Image credits: Social Media

एक फिल्मफेयर और एक नेशनल अवॉर्ड जीता था

एमजीआर को 1965 में फिल्म 'Enga Veettu Pillai' के लिए फिल्मफेयर का स्पेशल जूरी अवॉर्ड और 1971 में 'Rickshawkaran' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था।

Image credits: Social Media