मलयालम सुपरस्टार को शनिवार रात 69वें सोभा फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ 2024 सेरेमनी के दौरान करियर का 15वां फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।
हैदराबाद में हुई फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 के दौरान ममूटी को उनकी मलयालम फिल्म 'Nanpakal Nerathu Mayakkam' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।
ममूटी ने अवॉर्ड जीतने के बाद स्पीच में कहा कि वास्तव में यह लम्हा उनके लिए ख़ुशी भरा होना चाहिए, लेकिन यह उनके लिए दुखद है, क्योंकि वायनाड लैंडस्लाइड्स के बाद उनके लोग पीड़ित हैं।
ममूटी ने कहा, "यह मेरा 15वां फिल्मफेयर है। मैंने डबल रोल निभाया है, जिसमें मैंने मलयालम के साथ तमिल भी बोली है। मैंने खुद इसे प्रोड्यूस किया है। इसके लिए मेरी टीम का शुक्रिया।"
बकौल ममूटी, "यह मेरे लिए बेहद ख़ुशी वाला लम्हा होना चाहिए था। लेकिन मैं खुश नहीं हूं। मैं वायनाड में उन लोगों के लिए दुखी हूं, जो परेशानी में हैं, जिनकी जान चली गई।"
ममूटी ने अपनी स्पीच में आगे कहा, "मैं चाहता हूं कि आप उन्हें (वायनाड लैंडस्लाइड्स के पीड़ित) सपोर्ट करें और उन्हें फिर से जिंदगी जीने में मदद करें।"
Nanpakal Nerathu Mayakkam जनवरी 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी एक ऐसे मलयाली की है, जो तमिलनाडु के पवित्र स्थान पर जाने के बाद तमिल की तरह व्यवहार करने लगता है।