Hindi

करियर का 15वां फिल्मफेयर जीत खुश नहीं यह सुपरस्टार, वजह कर देगी इमोशनल

Hindi

सुपरस्टार ममूटी को मिला करियर का 15वां फिल्मफेयर अवॉर्ड

मलयालम सुपरस्टार को शनिवार रात 69वें सोभा फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ 2024 सेरेमनी के दौरान करियर का 15वां फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्म Nanpakal Nerathu Mayakkam के बेस्ट एक्टर चुने गए ममूटी

हैदराबाद में हुई फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 के दौरान ममूटी को उनकी मलयालम फिल्म 'Nanpakal Nerathu Mayakkam' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।

Image credits: Social Media
Hindi

ममूटी ने अवॉर्ड जीतने के मोमेंट को बताया दुखद लम्हा

ममूटी ने अवॉर्ड जीतने के बाद स्पीच में कहा कि वास्तव में यह लम्हा उनके लिए ख़ुशी भरा होना चाहिए, लेकिन यह उनके लिए दुखद है, क्योंकि वायनाड लैंडस्लाइड्स के बाद उनके लोग पीड़ित हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ममूटी ने अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया

ममूटी ने कहा, "यह मेरा 15वां फिल्मफेयर है। मैंने डबल रोल निभाया है, जिसमें मैंने मलयालम के साथ तमिल भी बोली है। मैंने खुद इसे प्रोड्यूस किया है। इसके लिए मेरी टीम का शुक्रिया।"

Image credits: Social Media
Hindi

मैं बहुत ज्यादा खुश नहीं हूं : ममूटी

बकौल ममूटी, "यह मेरे लिए बेहद ख़ुशी वाला लम्हा होना चाहिए था। लेकिन मैं खुश नहीं हूं। मैं वायनाड में उन लोगों के लिए दुखी हूं, जो परेशानी में हैं, जिनकी जान चली गई।"

Image credits: Social Media
Hindi

ममूटी ने लोगों से की वायनाड के पीड़ितों की मदद की अपील

ममूटी ने अपनी स्पीच में आगे कहा, "मैं चाहता हूं कि आप उन्हें (वायनाड लैंडस्लाइड्स के पीड़ित) सपोर्ट करें और उन्हें फिर से जिंदगी जीने में मदद करें।"

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है ममूटी की फिल्म Nanpakal Nerathu Mayakkam में

Nanpakal Nerathu Mayakkam जनवरी 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी एक ऐसे मलयाली की है, जो तमिलनाडु के पवित्र स्थान पर जाने के बाद तमिल की तरह व्यवहार करने लगता है।

Image credits: Social Media

अगस्त में आ रहीं साउथ की ये 12 फ़िल्में, 5 तो एक ही दिन रिलीज होंगी

ये हैं 10 सबसे महंगे तमिल एक्टर, 73 साल का एक सुपरस्टार सब पर भारी!

Suriya Sivakumar B'day: फैक्ट्री में काम करने वाला कैसे बना सुपरस्टार

मिडिल क्लास होता अंबानी परिवार तो कुछ ऐसी होती अनंत-राधिका की शादी!