Hindi

अगस्त में आ रहीं साउथ की ये 12 फ़िल्में, 5 तो एक ही दिन रिलीज होंगी

Hindi

Boat

यह तमिल फिल्म है,जो 2 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में योगी बाबू, गौरी जी. किशन और एम.एस. भास्कर जैसे कलाकारों की मुख्य भूमिका है। फिल्म के डायरेक्टर चिम्बू देवन हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

Mazhai Pidikatha Manithan

2 अगस्त को रिलीज हो रही इस तमिल फिल्म का निर्देशन विजय मिल्टन ने किया है। विजय एंटनी और मेघा आकाश ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

Jama

परी इलावाझगन की बतौर डायरेक्टर यह पहली फिल्म है। इस तमिल फिल्म में परी इलावाझगन और अम्मू अभिरामी जैसे कलाकार नज़र आएंगे। फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

Vasco Da Gama

आरजी कृष्णन निर्देशित यह तमिल फिल्म भी 2 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में नकुल, के.एस रविकुमार और अर्थना बीनू जैसे कलाकार नज़र आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

Nanban Oruvan Vantha Piragu

मदन गोवारी और भावना सरे स्टारर यह तमिल फिल्म 2 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन अनंत राम ने किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

Bromance

यह मलयालम फिल्म है, जो 3 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन अरुण डी. जोस ने किया है। फिल्म में अर्जुन अशोकन, मैथ्यू थॉमस और महिमा नाम्बियार की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

Andhagan

त्यागराजन ने इस तमिल फिल्म का निर्देशन किया है और इसमें प्रशांत, सिमरन और प्रिया आनंद जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

Thangalaan

15 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म का निर्देशन पीए रंजीत ने किया है। इसमें चियान विक्रम, मालविका मोहनन, पार्वती थिरुवोथु और डैनियल कैल्टागिरोन जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

Mr Bachchan

हरीश शंकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और यह अजय देवगन स्टारर हिंदी फिल्म 'रेड' की रीमेक है। 15 अगस्त को रिलीज हो रही इस तेलुगु फिल्म में रवि तेजा की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

Double iSmart

इस तेलुगु फिल्म में राम पोथनेनी और संजय दत्त की मुख्य भूमिका है। पुरी जगन्नाथ ने फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

Raghuthatha

यह तमिल फिल्म सुमन कुमार के निर्देशन में बनी है। फिल्म में कीर्ति सुरेश, देवदर्शिनी, राजीव रवीन्द्रनाथन और आनंदसामी जैसे कलाकार अहम् भूमिका में हैं। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

Saripodhaa Sanivaaram

यह तेलुगु फिल्म 29 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन विवेक अथरेया ने किया है और इसमें नानी, प्रियंका मोहन और एस. जे. सूर्या की अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media

ये हैं 10 सबसे महंगे तमिल एक्टर, 73 साल का एक सुपरस्टार सब पर भारी!

Suriya Sivakumar B'day: फैक्ट्री में काम करने वाला कैसे बना सुपरस्टार

मिडिल क्लास होता अंबानी परिवार तो कुछ ऐसी होती अनंत-राधिका की शादी!

कौन हैं रमेश नारायण, जिन्होंने आसिफ अली के हाथों नहीं लिया अवॉर्ड?