Hindi

Suriya Sivakumar B'day: फैक्ट्री में काम करने वाला कैसे बना सुपरस्टार

Hindi

49 साल के हुए सूर्या

साउथ एक्टर सूर्या 49 साल के हो गए हैं। 1975 में चेन्नई में जन्मे सूर्या की गिनती साउथ इंडस्ट्री में टॉप स्टार्स में की जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

एक्टर नहीं बनना चाहते थे सूर्या

सूर्या के पिता शिवकुमार एक्टर रहे हैं। उन्होंने कई तमिल मूवीज में साइड रोल प्ले किए। लेकिन सूर्या पिता की तरह हीरो नहीं बनना चाहते थे।

Image credits: instagram
Hindi

कपड़ा फैक्ट्री में किया सूर्या ने काम

बी कॉम करने के बाद सूर्या ने एक कपड़ा फैक्ट्री में काम किया। इस दौरान उन्होंने अपनी पहचान छुपाकर रखी थी कि वे एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सूर्या ने रिजेक्ट किया फिल्म का ऑफर

सूर्या ने कपड़ा फैक्ट्री में करीब 8 महीने काम किया। इस दौरान उन्हें डायरेक्टर वसंत ने फिल्म आसई ऑफर की, जो उन्होंने रिजेक्ट कर दी। वे एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहते थे।

Image credits: instagram
Hindi

1997 में सूर्या ने किया डेब्यू

जिस डायरेक्टर का ऑफर सूर्या ने रिजेक्ट किया था बाद में उन्हीं की फिल्म नेररुक्कू नेर से डेब्यू किया, इसके प्रोड्यूसर मणिरत्नम थे। डेब्यू के वक्त सूर्या 22 साल के थे।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लॉप रहा सूर्या का डेब्यू

सूर्या की डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद वे लगातार फिल्मों में काम करते रहे, लेकिन 4 साल तक वे कोई हिट नहीं दे पाए। फिर 2001 में आई सिद्दीकी की कॉमेडी फिल्म फ्रेंड्स हिट रही।

Image credits: instagram
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर HIT सूर्या

फिल्म फ्रेंड्स के हिट होने के बाद सूर्या की किस्मत चमकी। इसके बाद आई उनकी फिल्में लगातार हिट होने लगी और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: instagram
Hindi

सूर्या की हिट फिल्मों के नाम

सूर्या ने काखा काखा, गजनी, वरनम् आयिरम्, अयान, सिंघम, पसंगा 2, सोरारई पोटरु, जय भीम जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

सूर्या की पर्सनल लाइफ

सूर्या की पर्सनल लाइफ की बातें करें तो उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की। कपल ने शादी से पहले एक-दूसरे को 7 साल तक डेट किया था। दोनों के 2 बच्चें हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सूर्या की अपकमिंग फिल्में

बता दें हाल ही में आई अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा में सूर्या कैमियो रोल में नजर आए। उनकी आने वाली फिल्मों में कंगुवा और सूर्या 44 है। कंगुवा इसी साल 10 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

Image credits: instagram

मिडिल क्लास होता अंबानी परिवार तो कुछ ऐसी होती अनंत-राधिका की शादी!

कौन हैं रमेश नारायण, जिन्होंने आसिफ अली के हाथों नहीं लिया अवॉर्ड?

Ramayana में सीता के किरदार के लिए नहीं करेंगी मेकअप ? ये कैसी शर्त

कमल हासन की 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 100 CR+ कमा INDIAN 2 लिस्ट में शामिल