कौन हैं 7 साल बड़ी यह साउथ एक्ट्रेस, जिसे डेट कर रहे SRK के बेटे आर्यन!
Hindi

कौन हैं 7 साल बड़ी यह साउथ एक्ट्रेस, जिसे डेट कर रहे SRK के बेटे आर्यन!

अफेयर को लेकर चर्चा में आर्यन खान
Hindi

अफेयर को लेकर चर्चा में आर्यन खान

शाहरुख़ खान के बड़े बेटे आर्यन खान इन दिनों अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। दावा किया जा रहा है कि उनके और एक्ट्रेस लैरिसा बोनेसी के बीच कुछ तो पक रहा है।

Image credits: Instagram
ताजा इंस्टाग्राम एक्टिविटीज ने दिए संकेत
Hindi

ताजा इंस्टाग्राम एक्टिविटीज ने दिए संकेत

आर्यन के अफेयर के संकेत उनकी ताजा इंस्टाग्राम एक्टिविटीज से मिले। दरअसल, कुछ इंस्टा यूजर्स ने नोटिस किया कि आर्यन इंस्टाग्राम पर लैरिसा और उनके फैमिली मेम्बर्स को फॉलो कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
लैरिसा की मां को फॉलो कर रहे आर्यन
Hindi

लैरिसा की मां को फॉलो कर रहे आर्यन

इंस्टाग्राम यूजर्स ने नोटिस किया है कि आर्यन खान इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लैरिसा बोनेसी की मां रेनाटा बोनेसी को फॉलो कर रहे हैं। वहीं लैरिसा पूरी खान फैमिली को फॉलो कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं लैरिसा बोनेसी?

लैरिसा बोनेसी ब्राजीलियन एक्ट्रेस हैं। उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'देसी बॉयज' के गाने 'सुबह होने ना दे' और 'गो गोवा गोन' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर रहीं लैरिसा

लैरिसा बोनेसी साउथ इंडियन फिल्मों खासकर तेलुगु फिल्मों में काम कर रही हैं। उन्हें धरम तेज स्टारर तेलुगु फिल्म 'टिक्का' और OTT पर बॉबी देओल स्टारर 'पेंटहाउस' में देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाल ही में मुंबई आई थीं लैरिसा बोनेसी

लैरिसा बोनेसी हाल ही में मुंबई आई थीं। बताया जा रहा है कि इस दौरान आर्यन ने उन्हें D'YAVOL X कंपनी की एक जैकेट गिफ्ट की थी। इसी के बाद दोनों की डेटिंग की ख़बरें आनी शुरू हुईं।

Image credits: Instagram
Hindi

आर्यन खान से 7 साल बड़ी हैं लैरिसा बोनेसी

IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक़, लैनिंसा बोनेसी का जन्म 28 मार्च 1990 को हुआ था। जबकि आर्यन खान 13 नवम्बर 1997 को पैदा हुए। इस हिसाब से देखें तो लैरिसा आर्यन से लगभग 7 साल बड़ी हैं।

Image credits: Instagram

फीस को लेकर छलका विजय देवरकोंडा का दर्द, बोले- मुझे मूंगफली जितना...

Vijay Deverakonda भी मिडिल क्लास की तरह बाथरूम में करते हैं ये काम

क्या शादी करने जा रहे विजय देवरकोंडा? खुद बताया किसके संग है रिलेशनशिप

अदिति राव हैदरी ही नहीं साउथ की यह हसीनाएं भी 2024 में लेंगी सात फेरे