फीस को लेकर छलका विजय देवरकोंडा का दर्द, बोले- मुझे मूंगफली जितना...
South Cinema Apr 01 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'द फैमिली स्टार' के प्रमोशन में व्यस्त विजय देवरकोंडा
तेलुगु सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द फैमिली स्टार' को प्रमोट कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज किया।
Image credits: Social Media
Hindi
सैलरी इश्यू पर बोले विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा ने 'द फैमिली स्टार' के प्रोमो लॉन्च के दौरान अपने सैलरी इश्यू के बारे में बात की। उनकी मानें तो उन्हें वाजिब पैसा हाल ही के दिनों में मिलना शुरू हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
'ख़ुशी' के आसपास थोड़ा-बहुत पैसा दिखना शुरू हुआ
विजय ने कहा, "मैं स्टार हूं, लेकिन मुझे 'ख़ुशी' (विजय की पिछली फिल्म) के आसपास थोड़ा-बहुत पैसा दिखना शुरू हुआ। आउटसाइडर होने के नाते किसी को पैसे के बारे में पहले नहीं सोचना चाहिए।"
Image credits: Facebook
Hindi
किसी को अपनी स्टाइल की चिंता करनी चाहिए: विजय
बकौल विजय, "आउटसाइडर होने के नाते किसी को अपनी स्टाइल को मजबूत करने की चिंता करनी चाहिए। फिल्मों में मेरा काम बोलना चाहिए।"
Image credits: Facebook
Hindi
'ख़ुशी' के समय कितनी मिलती थी विजय देवरकोंडा को फीस
विजय कहते हैं, "बाहर बहुत कुछ कहा जाता है कि मैं कितना कमाता हूं आदि। ख़ुशी के समय तक मैं मूंगफली जितना कमाता था। इस फिल्म के बाद मैंने अपना मार्केट प्राइस लेना शुरू किया।"
Image credits: Facebook
Hindi
फीस को लेकर विजय देवरकोंडा ने यह भी कहा
विजय बोले, "ख़ुशी के समय तक मैं मूंगफली लेता था। उसके बाद मुझे असली पैसा दिखाई देने लगा। अब मैं आरामदायक मार्केट प्राइस ले रहा हूं।"
Image credits: Facebook
Hindi
5 अप्रैल को रिलीज होगी 'द फैमिली स्टार'
'द फैमिली स्टार' को परशुराम ने डायरेक्ट किया है और इसमें मृणाल ठाकुर उनकी को-स्टार हैं। यह फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।