दिवाली पर धन की देवी का पूजन-अर्चन करके प्रसन्न करने का जतन हिंदू परिवारों में होता है। वहीं साउथ एक्टर के घर तो ऐसा लगता है कि हर दिन धन की वर्षा हो रही है।
डिफरेंट न्यूज पोर्टल में इन 10 एक्टर की कुल नेटवर्थ तकरीबन 8561 करोड़ रुपए है । हालांकि ये आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं।
साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े धन कुबेर नागार्जुन हैं। वे 35 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस ( zee news) के मुताबिक नागार्जुन की नेटवर्थ 3000 करोड़ है।
चिरंजीवी 150 से ज्यादा फिल्मों काम कर चुके हैं। वे हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके जुबली हिल्स में विला में रहते हैं। इसकी कीमत 28 करोड़ हैं। चिरंजीवी की नेटवर्थ 1650 करोड़ रुपए है।
चिरंजीवी के बेटे राम चरण कमाई के मामले में पिता से कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। उनकी नेटवर्थ 1370 करोड़ रुपए है।
कमल हासन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी काबिलयत का लोहा मनवाया है। उनकी नेटवर्थ 650 से 700 करोड़ रुपए बताई जाती है।
थलपति विजय इस समय के सबसे चर्चित स्टार है। ऐसी अटकलें हैं कि वह राजनीति में भी एंट्री कर सकते हैं। उनकी कुल संपत्ति 445 करोड़ रुपये तक है।
RRR की सक्सेस के बाद जूनियर एनटीआर पूरे भारत में पॉप्युलैरिटी बटोर चुके हैं। उनकी नेटवर्थ 571 करोड़ रुपए बताई जा गई है।
साउथ इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में रजनीकांत का बड़ा योगदान है। मराठी फैमिली में जन्मे रजनीकांत की कुल संपत्ति 430 करोड़ रुपये से अधिक है ।
पुष्पा- द राइज ने अल्लू अर्जुन को सुपरस्टार बना दिया है। पूरे भारत में उनके फैंस बन गए है। साउथ स्टार की नेटवर्त तकरीबन 370 करोड़ रुपए है।
यंग जनरेशन में महेश बाबू ने भी तेजी से अपनी जगह बनाई है । साउथ इंडस्ट्री में वे सबसे हैंडसम एक्टर में शुमार किए जाते हैं। उनकी नेटवर्थ 250 करोड़ के आसपास है।