Hindi

8 हजार करोड़ की नेटवर्थ, ये हैं साउथ के 10 धनकुबेर एक्टर

Hindi

साउथ एक्टर की हर दिन दिवाली

दिवाली पर धन की देवी का पूजन-अर्चन करके प्रसन्न करने का जतन हिंदू परिवारों में होता है। वहीं साउथ एक्टर के घर तो ऐसा लगता है कि हर दिन धन की वर्षा हो रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

10 साउथ सुपरस्टार की नेटवर्थ

  डिफरेंट न्यूज पोर्टल में इन 10 एक्टर की कुल नेटवर्थ तकरीबन 8561 करोड़ रुपए है । हालांकि ये आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं।  

Image credits: instagram
Hindi

Nagarjuna Akkineni

साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े धन कुबेर नागार्जुन हैं। वे 35 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस ( zee news) के मुताबिक नागार्जुन की नेटवर्थ 3000 करोड़ है।

Image credits: social media
Hindi

Chiranjeevi

चिरंजीवी 150 से ज्यादा फिल्मों काम कर चुके हैं। वे हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके जुबली हिल्स में विला में रहते हैं। इसकी कीमत 28 करोड़ हैं। चिरंजीवी की नेटवर्थ 1650 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

Ram Charan

चिरंजीवी के बेटे राम चरण कमाई के मामले में पिता से कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। उनकी नेटवर्थ 1370 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

Kamala hasan

कमल हासन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी काबिलयत का लोहा मनवाया है। उनकी नेटवर्थ 650 से 700 करोड़ रुपए बताई जाती है।

Image credits: Google
Hindi

Thalapathy Vijay

थलपति विजय इस समय के सबसे चर्चित स्टार है। ऐसी अटकलें हैं कि वह राजनीति में भी एंट्री कर सकते हैं। उनकी कुल संपत्ति 445 करोड़ रुपये तक है।

Image credits: Facebook
Hindi

JR NTR

RRR की सक्सेस के बाद जूनियर एनटीआर पूरे भारत में पॉप्युलैरिटी बटोर चुके हैं। उनकी नेटवर्थ 571 करोड़ रुपए बताई जा गई है।

Image credits: inatagram
Hindi

Rajinikanth

साउथ इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में रजनीकांत का बड़ा योगदान है। मराठी फैमिली में जन्मे रजनीकांत की कुल संपत्ति 430 करोड़ रुपये से अधिक है ।

Image credits: Facebook
Hindi

Allu Arjun

पुष्पा- द राइज ने अल्लू अर्जुन को सुपरस्टार बना दिया है। पूरे भारत में उनके फैंस बन गए है। साउथ स्टार की नेटवर्त तकरीबन 370 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

Mahesh Babu

यंग जनरेशन में महेश बाबू ने भी तेजी से अपनी जगह बनाई है । साउथ इंडस्ट्री में वे सबसे हैंडसम एक्टर में शुमार किए जाते हैं। उनकी नेटवर्थ 250 करोड़ के आसपास है।

Image credits: instagram

'डंकी' से क्लैश नहीं टालेंगे 'सालार' के मेकर्स, सामने आई बड़ी वजह!

कमल हासन की बेटी अक्षरा ने खरीदा नया घर, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान

कमाल-धमाल है साउथ स्टार्स की ये 7 बिग बजट फिल्में, क्या आपने देखी ?

कौन है ये तमिल एक्टर, जिसकी दम घुटने से हुई मौत