'डंकी' से क्लैश नहीं टालेंगे 'सालार' के मेकर्स, सामने आई बड़ी वजह!
South Cinema Nov 04 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी भिड़ंत
दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर की सबसे बड़ी भिड़ंत होगी। शाहरुख़ खान की 'डंकी' के साथ प्रभास की 'सालार पार्ट 1 : सीजफायर' टकराएगी।
Image credits: Facebook
Hindi
'डंकी' से क्लैश क्यों नहीं टाल रहे 'सालार' मेकर्स?
'सालार' के मेकर्स 'डंकी' के साथ क्लैश टालना नहीं चाह रहे। इसके पीछे की बड़ी वजह है। हालांकि, इस वजह का 'डंकी' से कोई लेना-देना नहीं, बल्कि क्रिसमस उनके लिए मायने रखता है।
Image credits: Facebook
Hindi
KGF से जुड़ी 'सालार' की रिलीज की वजह
एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, “सालार के मेकर्स द्वारा क्रिसमस रिलीज चुनने की एक वजह 5 साल पहले रिलीज हुई 'KGF चैप्टर 1' है, जो सुपरहिट रही थी।”
Image credits: Facebook
Hindi
यह है 'सालार पार्ट 1 : सीजफायर' के मेकर्स की सोच
रिपोर्ट में आगे लिखा है, " 5 साल पहले 'KGF 1' को क्रिसमस वीकेंड में रिलीज किया गया था। मेकर्स को लगता है कि यह दर्शकों के लिए फिल्म एन्जॉय करने का सबसे सही वक्त है।"
Image credits: Facebook
Hindi
'KGF' और 'सालार' के निर्माता एक ही
'सालार' का निर्माण उसी प्रोडक्शन कंपनी 'होम्ब्ले फिल्म्स' के बैनर तले हो रहा है, जिसने यश स्टारर 'KGF' फ्रेंचाइजी बनाई है।
Image credits: Facebook
Hindi
'KGF' और 'सालार' के डायरेक्टर भी एक ही
यश स्टारर 'KGF' फ्रेंचाइजी का निर्देशन प्रशांत नील ने किया था और वे ही प्रभास स्टारर 'सालार' के डायरेक्टर हैं। प्रभास संग प्रशांत नील और होम्ब्ले फिल्म्स की यह पहली फिल्म है।