तमिल एक्टर जूनियर बलैया का 70 साल की उम्र में चेन्नई में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है। हालांकि अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Image credits: Social Media
Hindi
तमिलनाडु में हुआ था जूनियर बलैया का जन्म
जूनियर बलैया तमिल इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर थे। उनका जन्म 28 जून 1953 को तमिलनाडु में हुआ था। वो तमिल सिनेमा के फेमस एक्टर टीएस बलैया के बेटे थे।
Image credits: Social Media
Hindi
ये है जूनियर का असली नाम
जूनियर बलैया का असली नाम रघु बलैया था। जूनियर बलैया ने फिल्मों में अपना करियर बनाने से पहले कुछ नाटकों में काम किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
शिवकुमार की फिल्म से की थी जूनियर ने करियर की शुरुआत
उन्होंने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत शिवकुमार अभिनीत 'मेलनाट्टू मारुमल' से की और फिर इसके बाद कई हिट फिल्मों में काम किया।
Image credits: Social Media
Hindi
जूनियर ने किया था 100 से ज्यादा फिल्मों में काम
जूनियर बलैया ने कराकाटकरन, गोपुरा वासलिले और सुंदरकंदम सहित सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
टीवी शोज में भी कर चुके हैं काम
फिल्मों के अलावा, उन्हें कई टेलीविजन शोज में भी देखा गया, जैसे 'चिथी', 'वाज़कई' और चिन्ना पापा पेरिया पापा शामिल हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
जूनियर ने किया था यह खुलासा
2014 में, बलैया ने अपने बेटे के अभिनय करियर को शुरू करने के लिए फिल्म निर्माता बनने के अपने इरादे का खुलासा किया था।