प्रभास की फिल्म 'सलार पार्ट वन : सीजफायर' टीवी पर फ्लॉप साबित हुई है। यहां इस फिल्म को बेहद घटिया रेटिंग मिली है। फिल्म की रेटिंग इतनी कम है कि आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' को टीवी पर 6.52 रेटिंग मिली है। अगर फिल्म के स्केल पर इसे मापा जाए तो यह बेहद ही कम है।
'सलार' तेलुगु भाषा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है और बॉक्स ऑफिस पर इसे सफलता मिली थी। वहीं, प्रभास का फैन बेस बी काफी तगड़ा है। इससे TV पर इसकी अच्छी खासी व्यूअरशिप का अंदाजा था।
माना जा रहा है कि 'सलार' के हिंसक कंटेंट की वजह से इसकी व्यूअशिप पर फर्क पड़ा है। हो सकता है कि यह कंटेंट टीवी के दर्शकों खासकर बच्चों के लिए उपयुक्त ना रहा हो।
'सलार' से पहले चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीराया' को भी बेहद कम रेटिंग मिली थी। इस फिल्म में भी वॉयलेंट कंटेंट था। TV पर महज 5.14 रेटिंग वाली यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी।
प्रशांत नील निर्देशित 'सलार' लगभग 200 करोड़ के बजट में बनी थी, जबकि भारत में इसने नेट 406.45 करोड़ और वर्ल्डवाइड 617.75 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
HIT 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, जगपति बाबू, टीनू आनंद, जॉन विजय और झांसी जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है।