लियो की बंपर सक्सेस के बाद लोकेश कनगराज की डिमांड बढ़ गई है । वहीं उनके और रजनीकांत ( Rajinikanth ) की अपकमिंग मूवी Thalaivar 171से दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
तमिल मेगास्टार रजनीकांत ने 2023 में जेलर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है। ये उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार की रही है।
रजनीकांत फिलहाल दो बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिनमें 'थलाइवर 171' भी शामिल है, जिसका डायरेक्शन लोकेश कनगराज कर रहे हैं।
थलाइवर 171 ऐलान के बाद से ही ज़बरदस्त चर्चा बटोर रही है । रजनीकांत की फीस से जुड़ी लेटेस्ट खबर ने सभी को हैरान कर दिया है ।
रजनीकांत 2018 में रिलीज हुई 2.0 के बाद कोई बड़ी हिट नहीं दे पाए थे। पेट्टा, दरबार, या अन्नात्थे ( Petta, Darbar or Annaatthe ) ये सभी फिल्में ऐवरेज रहीं थीं।
रजनीकांत ने 2023 में जेलर के साथ धमाकेदार वापसी की है, ये मूवी वर्ल्ड वाइड दूसरी सबसे बड़ी हिट तमिल फिल्म है।
लोकेश कनगराज Leo की सफलता के बाद गर्व से झूम रहे हैं और उम्मीद है कि रजनीकांत और लोकेश की जोड़ी बॉक्स-ऑफिस पर कुछ जादू पैदा करेगी।
इस बीच Koimoi.com की रिपोर्ट में कहा गया है कि रजनीकांत ने थलाइवर 171 के लिए 260-280 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म मेकर ने रजनीकांत को एक स्टेट में डिस्ट्रब्यूशन की पेशकश की थी, लेकिन सुपरस्टार ने ये ऑफर ठुकराया दिया है।
अगर ये रूमर सच है तो रजनीकांत भारत में ही नहीं बल्कि एशिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन जाएंगे।
थलाइवर 171 का प्रोडक्शन सन पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है, इसके मालिक अरबपति बिजनेसमैन कलानिधि मारन हैं। बता दें कि सन पिक्चर्स ने रजनीकांत की जेलर को भी प्रोड्यूस की थी ।