देश का सबसे महंगा स्टार, अगली फिल्म में हर मिनट एक करोड़ रुपए ले रहा!
South Cinema Feb 07 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
9 फ़रवरी को रिलीज हो रही फिल्म 'लाल सलाम'
ऐश्वर्या रजनीकांत निर्देशित तमिल फिल्म 'लाल सलाम' 9 फ़रवरी को रिलीज होने जा रही है, जिसमें ए. आर. रहमान ने म्यूजिक दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
'लाल सलाम' की स्टार कास्ट
'लाल सलाम' में विष्णु विशाल, विक्रांत, विग्नेश, लिविंगस्टोन, सेनिती और जीविता की अहम् भूमिका है। सुपरस्टार रजनीकांत भी इसमें महत्वपूर्ण रोल में नज़र आएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा 'लाल सलाम' में रजनीकांत का रोल?
रजनीकांत का 'लाल सलाम' में एक्सटेंडेड कैमियो है। वे इस फिल्म में मोइदीन भाई का रोल निभा रहे हैं। फिल्म के अनाउंसमेंट के वक्त से ही उनके रोल की खूब चर्चा हो रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
'लाल सलाम' के लिए रजनीकांत की फीस
रिपोर्ट्स की मानें तो 'लाल सलाम' का निर्देशन भले ही रजनीकांत की बेटी ने किया है। लेकिन इस फिल्म के लिए सुपरस्टार ने हर मिनट 1 करोड़ रुपए वसूले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
रजनीकांत को 'लाल सलाम' के लिए कुल कितने रुपए मिले?
बताया जा रहा है कि 'लाल सलाम' के लिए रजनीकांत की कुल फीस 40 करोड़ रुपए है। जबकि फिल्म में उनकी भूमिका लगभग 40 मिनट की ही है।
Image credits: Social Media
Hindi
रजनीकांत की अपकमिंग फ़िल्में
अगर रजनीकांत की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 'लाल सलाम' के बाद उन्हें आगे डायरेक्टर की 'Vettaiyan' और लोकेश कनगराज की 'थलाइवर 171' में देखा जाएगा।