ऐश्वर्या रजनीकांत निर्देशित तमिल फिल्म 'लाल सलाम' 9 फ़रवरी को रिलीज होने जा रही है, जिसमें ए. आर. रहमान ने म्यूजिक दिया है।
'लाल सलाम' में विष्णु विशाल, विक्रांत, विग्नेश, लिविंगस्टोन, सेनिती और जीविता की अहम् भूमिका है। सुपरस्टार रजनीकांत भी इसमें महत्वपूर्ण रोल में नज़र आएंगे।
रजनीकांत का 'लाल सलाम' में एक्सटेंडेड कैमियो है। वे इस फिल्म में मोइदीन भाई का रोल निभा रहे हैं। फिल्म के अनाउंसमेंट के वक्त से ही उनके रोल की खूब चर्चा हो रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'लाल सलाम' का निर्देशन भले ही रजनीकांत की बेटी ने किया है। लेकिन इस फिल्म के लिए सुपरस्टार ने हर मिनट 1 करोड़ रुपए वसूले हैं।
बताया जा रहा है कि 'लाल सलाम' के लिए रजनीकांत की कुल फीस 40 करोड़ रुपए है। जबकि फिल्म में उनकी भूमिका लगभग 40 मिनट की ही है।
अगर रजनीकांत की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 'लाल सलाम' के बाद उन्हें आगे डायरेक्टर की 'Vettaiyan' और लोकेश कनगराज की 'थलाइवर 171' में देखा जाएगा।