Hindi

दावा: 1000Cr में बनेगी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, जानें कब होगी रिलीज

Hindi

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय फिल्में छोड़कर अब राजनीति में किस्मत आजमाएंगे। उन्होंने हाल ही में अपनी राजनीति पार्टी की घोषणा की है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या है थलापति विजय की पार्टी का नाम

थलापति विजय ने हाल ही में अपनी पॉलिटिकल पार्टी की घोषणा की थी, जिसका नाम उन्होंने Tamizha Vetri Kazhagam रखा है। फिलहाल उन्होंने पार्टी से जुड़ी ज्यादा डिटेल रिवील नहीं की है।

Image credits: instagram
Hindi

एक्टिंग छोड़ रहे थलापति विजय

थलापति विजय अपनी पॉलिटिकल पार्टी पर फोकस करने के लिए एक्टिंग फील्ड छोड़ रहे हैं। वह अब सिर्फ 2 फिल्मों में नजर आएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

कब आएंगी थलापति विजय की आखिरी फिल्में

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति विजय आखिरी 2 फिल्में 2024 और 2025 में रिलीज होगी। उनकी फिल्म The Greatest of All Time (GOAT) इसी साल रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

The Greatest of All Time की शूटिंग

थलापति विजय इन दिनों इसी साल रिलीज होने वाली फिल्म The Greatest of All Time की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में शूटिंग सेट से फैन्स के साथ सेल्फी लेते उनकी फोटो-वीडियो वायरल हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

2025 में आएगी थलापति विजय की लास्ट मूवी

थलापति विजय की लास्ट फिल्म Thalapathy 69 को लेकर चर्चा हो रही है। ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी। खबर है कि इस फिल्म को वेत्रीमारन डायरेक्ट कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

1000 करोड़ है Thalapathy 69 का बजट

telugucinema एंटरटेनमेंट वेबसाइट की मानें तो थलपति 69 को 1000 करोड़ के बजट में तैयार किया जाएगा। आपको बता दें कि डायरेक्टर वेत्रीमारन की विजय के साथ यह पहली फिल्म होगी।

Image credits: instagram
Hindi

आखिरी बार लियो में नजर आए थे थलापित विजय

आपको बता दें कि थलापति विजय 2023 में आई फिल्म लियो में आखिरी बार नजर आए थे। इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

Image credits: instagram

'एनिमल' ब्लॉकबस्टर होते ही रश्मिका मंदाना ने बढ़ाई फीस? सामने आया सच

रजनीकांत की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, List में 3 डिजास्टर भी शामिल

बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, लगातार दी 9 HIT फिर क्यों एक्टिंग छोड़ रहा हीरो

कौन था भारत रत्न पाने वाला इकलौता एक्टर? जिसके सम्मान पर मचा था बवाल