दावा: 1000Cr में बनेगी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, जानें कब होगी रिलीज
South Cinema Feb 07 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय फिल्में छोड़कर अब राजनीति में किस्मत आजमाएंगे। उन्होंने हाल ही में अपनी राजनीति पार्टी की घोषणा की है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या है थलापति विजय की पार्टी का नाम
थलापति विजय ने हाल ही में अपनी पॉलिटिकल पार्टी की घोषणा की थी, जिसका नाम उन्होंने Tamizha Vetri Kazhagam रखा है। फिलहाल उन्होंने पार्टी से जुड़ी ज्यादा डिटेल रिवील नहीं की है।
Image credits: instagram
Hindi
एक्टिंग छोड़ रहे थलापति विजय
थलापति विजय अपनी पॉलिटिकल पार्टी पर फोकस करने के लिए एक्टिंग फील्ड छोड़ रहे हैं। वह अब सिर्फ 2 फिल्मों में नजर आएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
कब आएंगी थलापति विजय की आखिरी फिल्में
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति विजय आखिरी 2 फिल्में 2024 और 2025 में रिलीज होगी। उनकी फिल्म The Greatest of All Time (GOAT) इसी साल रिलीज होगी।
Image credits: instagram
Hindi
The Greatest of All Time की शूटिंग
थलापति विजय इन दिनों इसी साल रिलीज होने वाली फिल्म The Greatest of All Time की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में शूटिंग सेट से फैन्स के साथ सेल्फी लेते उनकी फोटो-वीडियो वायरल हुई थी।
Image credits: instagram
Hindi
2025 में आएगी थलापति विजय की लास्ट मूवी
थलापति विजय की लास्ट फिल्म Thalapathy 69 को लेकर चर्चा हो रही है। ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी। खबर है कि इस फिल्म को वेत्रीमारन डायरेक्ट कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
1000 करोड़ है Thalapathy 69 का बजट
telugucinema एंटरटेनमेंट वेबसाइट की मानें तो थलपति 69 को 1000 करोड़ के बजट में तैयार किया जाएगा। आपको बता दें कि डायरेक्टर वेत्रीमारन की विजय के साथ यह पहली फिल्म होगी।
Image credits: instagram
Hindi
आखिरी बार लियो में नजर आए थे थलापित विजय
आपको बता दें कि थलापति विजय 2023 में आई फिल्म लियो में आखिरी बार नजर आए थे। इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।