साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने एंथनी थैटिल से शादी की है। दोनों एक-दूजे को 15 साल से डेट कर रहे थे।
Image credits: Instagram/Keerthy suresh
Hindi
दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं कीर्ति सुरेश के पति एंथनी
कीर्ति सुरेश के पति एंथनी दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। उनकी कंपनी का नाम एयरोस्पेस विंडो सॉल्यूशंस है।
Image credits: Instagram/Keerthy suresh
Hindi
जानें कब शुरू हुआ था दोनों का अफेयर
दोनों का लव अफेयर उस वक्त शुरू हुआ, जब कीर्ति सुरेश हाईस्कूल की पढ़ाई कर रही थीं। कीर्ति अब मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर रही हैं।
Image credits: Instagram/Keerthy suresh
Hindi
दौलत में पति से कहीं ज्यादा अमीर हैं कीर्ति सुरेश
दौलत की बात करें तो कीर्ति सुरेश अपने बिजनेसमैन पति से कहीं ज्यादा अमीर हैं। Koimoi की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 में उनकी कुल नेटवर्थ 41 करोड़ रुपए थी।
Image credits: Instagram/Keerthy suresh
Hindi
4 करोड़ रुपए सालाना कमाती हैं कीर्ति सुरेश
कीर्ति सुरेश की सालाना कमाई करीब 4 करोड़ रुपए है। यानी इस हिसाब से उनकी मंथली इनकम 33 लाख रुपए के आसपास है।
Image credits: Keerthy Suresh/instagram
Hindi
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के बदले 25 लाख लेती हैं कीर्ति सुरेश
इसके अलावा कीर्ति सुरेश इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के बदले 25 लाख रुपये चार्ज करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.8 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एंथनी थैटिल के पास 10-12 करोड़ की संपत्ति
वहीं कीर्ति सुरेश के पति एंथनी थैटिल की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास करीब 10-12 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
Image credits: Keerthy Suresh/instagram
Hindi
'बेबी जॉन' मूवी में नजर आएंगी कीर्ति सुरेश
कीर्ति सुरेश जल्द ही फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ वरुण धवन, जारा ज्याना, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी काम कर रहे हैं।