1650 Cr की प्रॉपर्टी का मालिक है ये साउथ एक्टर, जीता है राजाओं सी लाइफ
South Cinema Aug 22 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
68 साल के हुए चिरंजीवी
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगा स्टार चिरंजीवी 68 साल के हो गए हैं। साउथ की कई हिट फिल्मों में काम करने वाले चिरंजीवी का जलवा बॉलीवुड में नहीं चल पाया।
Image credits: instagram
Hindi
चिरंजीवी जीते महाराजाओं जैसी जिंदगी
साउथ एक्टर चिरंजीवी महाराजाओं जैसी जिंदगी जीते हैं। उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी, आलीशान बंगला, लग्जरी कारों का अच्छा खासा कलेक्शन है।
Image credits: instagram
Hindi
1650 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है चिरंजीवी
रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ एक्टर चिरंजीवी के पास 1650 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। हर महीने वो 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
38 करोड़ है चिरंजीवी के बंगले की कीमत
चिरंजीवी का हैदराबाद के जुबली हिल्स की प्राइम लोकेशन में आलीशान बंगला है। इस बंगले की कीमत करीब 38 करोड़ रुपए हैं। यहां वे अपनी फैमिली के साथ रहते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बेहद लग्जीरियस है चिरंजीवी का बंगला
चिरंजीवी का बंगला अंदर से दिखने में बेहद लग्जीरियस है। बंगले का इंटीरियर देखने लायक है। इसे देश-विदेश से लाई गई चीजों से सजाया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
चिरंजीवी एक फिल्म का वसूलते है 45 करोड़
खबरों की मानें तो चिरंजीवी एक फिल्म में काम करने के लिए 45 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। फिल्मों के अलावा वे अन्य सोर्स से भी तगड़ी कमाई करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चिरंजीवी के पास है लग्जरी कारों का कलेक्शन
चिरंजीवी के पास एमयूवी टोयोटा वेलफायर, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, रेंज रोवर वोग, टोयोटा लैंड क्रूजर, रोल्स रॉयस सहित अन्य कारें हैं। इनकी कीमत करोड़ों में हैं।
Image credits: instagram
Hindi
132 फिल्मों में किया चिरंजीवी ने काम
चिरंजीवी ने अपने अभी तक के करियर में 132 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी गिनती सुपरस्टार्स में की जाती है।