देश की सबसे महंगी फिल्म, बजट छोड़ो सिर्फ लॉन्च का खर्च 15 करोड़ रुपए!
South Cinema Nov 04 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
राजामौली की अगली फिल्म की लॉन्चिंग
डायरेक्टर एस.एस. राजामौली अपनी अगली फिल्म को ग्रैंड लेवल पर लॉन्च करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लॉन्च पर वे 15 करोड़ रुपए खर्च करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
15 नवम्बर को लॉन्च होगी एस.एस. राजामौली की SSMB29.
हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में होगी फिल्म की लॉन्चिंग।
Image credits: Social Media
Hindi
महेश बाबू की फिल्म के लॉन्च पर खर्च होगी 15 करोड़ रुपए की मोटी रकम।
OTT प्ले ने अपनी रिपोर्ट में किया लॉन्चिंग बजट को लेकर दावा।
Image credits: Social Media
Hindi
कथिततौर पर एक फेमस इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को किया राजामौली ने हायर।
कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट के लिए चार्ज की मोटी रकम।
Image credits: Social Media
Hindi
इवेंट पर लगाया जाएगा महेश बाबू का 100 फीट का इलेक्ट्रॉनिक कटआउट।
यह पहला मौका जब किसी तेलुगु स्टार का लगेगा ऐसा डिजिटल कटआउट।
Image credits: Social Media
Hindi
महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा, पृथ्वीराज सुकुमारन का होगा अहम् रोल।
रिपोर्ट्स की मानें तो 1000 करोड़ रुपए है SSMB29 का बजट।