3 साल अस्पताल में रहा, 23 सर्जरी हुईं, सुपरस्टार ने किया शॉकिग खुलासा
South Cinema Aug 06 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
तमिल एक्टर विक्रम का शॉकिंग खुलासा
तमिल एक्टर विक्रम ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'थंगलान' का ऑडियो लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात की।
Image credits: Social Media
Hindi
'थंगलान' के ऑडियो लॉन्च पर इमोशनल हुए विक्रम
'थंगलान' के ऑडियो लॉन्च के दौरान अपने फिजिकल स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए विक्रम इमोशनल हो गए।उन्होंने कहा, "एक एक्सीडेंट में मेरा पैर टूट गया था।"
Image credits: Social Media
Hindi
3 साल तक अस्पताल में रहे थे विक्रम
बकौल विक्रम, "डॉक्टर्स ने कहा कि मैं फिर कभी चल नहीं पाऊंगा। मैं 3 साल अस्पताल में रहा और मेरी 23 सर्जरी हुईं। लेकिन पैशन और आत्म-विश्वास के चलते मैंने वापसी की। "
Image credits: Social Media
Hindi
'थंगलान' में कैसी है विक्रम की भूमिका
पीए रंजीत के निर्देशन में बनी 'थंगलान' में विक्रम को एक जनजातीय समुदाय के नेता के तौर पर देखा जाएगा। उनकी मानें तो उनके पर्सनल एक्सपीरियंस और उनके किरदार में बेहद जुड़ाव है।
Image credits: Social Media
Hindi
कब रिलीज होगी विक्रम की फिल्म 'थंगलान'
विक्रम स्टारर 'थंगलान' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार स्टारर 'खेल खेल में' और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' से होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
कैसी है 'थंगलान' की स्टार कास्ट
थंगलान' की स्टार कास्ट में विक्रम के अलावा मालविका मोहनन,पशुपति, मुथुकुमार, हरि कृष्णन, प्रीति, अर्जुन प्रभाकरण और हॉलीवुड एक्टर डेनियल गोल्डरेगन भी शामिल हैं।