Hindi

3 साल अस्पताल में रहा, 23 सर्जरी हुईं, सुपरस्टार ने किया शॉकिग खुलासा

Hindi

तमिल एक्टर विक्रम का शॉकिंग खुलासा

तमिल एक्टर विक्रम ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'थंगलान' का ऑडियो लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात की।

Image credits: Social Media
Hindi

'थंगलान' के ऑडियो लॉन्च पर इमोशनल हुए विक्रम

'थंगलान' के ऑडियो लॉन्च के दौरान अपने फिजिकल स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए विक्रम इमोशनल हो गए।उन्होंने कहा, "एक एक्सीडेंट में मेरा पैर टूट गया था।"

Image credits: Social Media
Hindi

3 साल तक अस्पताल में रहे थे विक्रम

बकौल विक्रम, "डॉक्टर्स ने कहा कि मैं फिर कभी चल नहीं पाऊंगा। मैं 3 साल अस्पताल में रहा और मेरी 23 सर्जरी हुईं। लेकिन पैशन और आत्म-विश्वास के चलते मैंने वापसी की। "

Image credits: Social Media
Hindi

'थंगलान' में कैसी है विक्रम की भूमिका

पीए रंजीत के निर्देशन में बनी 'थंगलान' में विक्रम को एक जनजातीय समुदाय के नेता के तौर पर देखा जाएगा। उनकी मानें तो उनके पर्सनल एक्सपीरियंस और उनके किरदार में बेहद जुड़ाव है।

Image credits: Social Media
Hindi

कब रिलीज होगी विक्रम की फिल्म 'थंगलान'

विक्रम स्टारर 'थंगलान' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार स्टारर 'खेल खेल में' और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' से होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसी है 'थंगलान' की स्टार कास्ट

थंगलान' की स्टार कास्ट में विक्रम के अलावा मालविका मोहनन,पशुपति, मुथुकुमार, हरि कृष्णन, प्रीति, अर्जुन प्रभाकरण और हॉलीवुड एक्टर डेनियल गोल्डरेगन भी शामिल हैं।

Image credits: Social Media

Devara के गाने में छाईं जान्हवी कपूर, Jr NTR संग दिखी गजब केमिस्ट्री

इस फिल्म के बाद इंडस्ट्री छोड़ेंगे थलापति विजय, लास्ट मूवी की फीस क्या

मुंबई की सड़कों पर वड़ा पाव खाते दिखा साउथ स्टार, तस्वीरें हुईं वायरल

करियर का 15वां फिल्मफेयर जीत दुखी है यह सुपरस्टार, वजह कर देगी इमोशनल