Hindi

मुंबई की सड़कों पर वड़ा पाव खाते दिखा साउथ स्टार, तस्वीरें हुईं वायरल

Hindi

कन्नड़ सुपरस्टार ध्रुव सरजा रविवार को मुंबई की सड़कों पर नज़र आए।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

इस दौरान ध्रुव ने पेस्टल ब्लू हुडी और मैचिंग स्वेटपैंट पहना हुआ था।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

ध्रुव सरजा जब जुहू बीच पर पहुंचे तो लोग उन्हें बस देखते ही रह गए।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

ध्रुव सरजा ने मुंबई की स्ट्रीट पर वहां का प्रसिद्ध वड़ा पाव भी खाया।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

इस मौके से 35 साल के ध्रुव सरजा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

ध्रुव सरजा ने 2012 में फिल्म 'Addhuri' से कन्नड़ सिनेमा में कदम रखा था।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

पिछली बार 'पोगारू' में दिखे ध्रुव की अगली फिल्म 'मार्टिन' है।

Image credits: Social Media
Hindi

मार्टिन 11 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड एक साथ 13 भाषाओं में रिलीज होगी।

Image credits: Social Media

करियर का 15वां फिल्मफेयर जीत दुखी है यह सुपरस्टार, वजह कर देगी इमोशनल

अगस्त में आ रहीं साउथ की ये 12 फ़िल्में, 5 तो एक ही दिन रिलीज होंगी

ये हैं 10 सबसे महंगे तमिल एक्टर, 73 साल का एक सुपरस्टार सब पर भारी!

Suriya Sivakumar B'day: फैक्ट्री में काम करने वाला कैसे बना सुपरस्टार