सुपरस्टार और आंध्रप्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण तिरुपति बालाजी के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी की पुष्टि होने की खबर से बेहद आहत हैं। उन्होंने X पर अपना दुख बयां किया।
पवन कल्याण ने 22 सितम्बर को X पर लिखा, "हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और भक्ति के केंद्र तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में अशुद्धता मिलाने के दुष्प्रयासों से निजी तौर पर आहत हूं।"
बकौल पवन कल्याण, "सही कहूं तो मैं अंदर से ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं। फिलहाल, मैं भगवान से माफ़ी मांगने के लिए 11 दिन का उपवास रखने का व्रत ले रहा हूं।"
पवन ने आगे लिखा, "11 दिन की प्रायश्चित दीक्षा के बाद मैं 1 और 2 अक्टूबर को तिरुपति जाऊंगा और भगवान के दर्शन कर क्षमा याचना करूंगा। भगवान के सामने मेरी प्रायश्चित दीक्षा पूरी होगी।"
पवन के मुताबिक़, वे लड्डू प्रसादम में चर्बी के इस्तेमाल के बारे में जान हैरान रह गए। खुद को दोषी महसूस कर रहे हैं कि वे पिछली सरकार के पाप के बारे में शुरु में ही पता नहीं लगा सके।
पवन ने लिखा, "पवित्र माने जाने वाला तिरुमाला लड्डू प्रसादम पिछले शासकों की भ्रष्ट प्रवृतियों के चलते अपवित्र हो गया। इस पाप को पहले ही ना पहचान पाना हिंदू जाति पर एक कलंक है।"
पवन ने लिखा, "लड्डू प्रसादम में जानवरों के अवशेष के बारे में जान स्तब्ध रह गया। गिल्टी महसूस कर रहा हूं। चूंकि मैं जन कल्याण के लिए लड़ रहा, दुखी हूं कि पहले यह ध्यान में नहीं आया।"