Hindi

तिरुपति लड्डू विवाद: हैरान सुपरस्टार,भगवान से माफ़ी मांगने उठाया यह कदम

Hindi

तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू विवाद से आहत पवन कल्याण

सुपरस्टार और आंध्रप्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण तिरुपति बालाजी के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी की पुष्टि होने की खबर से बेहद आहत हैं। उन्होंने X पर अपना दुख बयां किया।

Image credits: Social Media
Hindi

पवन कल्याण बोले - मैं निजी तौर पर आहत हूं

पवन कल्याण ने 22 सितम्बर को X पर लिखा, "हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और भक्ति के केंद्र तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में अशुद्धता मिलाने के दुष्प्रयासों से निजी तौर पर आहत हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

ठगा महसूस कर रहे पवन कल्याण

बकौल पवन कल्याण, "सही कहूं तो मैं अंदर से ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं। फिलहाल, मैं भगवान से माफ़ी मांगने के लिए 11 दिन का उपवास रखने का व्रत ले रहा हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

तिरुपति जाकर बालाजी से माफ़ी मांगेंगे पवन कल्याण

पवन ने आगे लिखा, "11 दिन की प्रायश्चित दीक्षा के बाद मैं 1 और 2 अक्टूबर को तिरुपति जाऊंगा और भगवान के दर्शन कर क्षमा याचना करूंगा। भगवान के सामने मेरी प्रायश्चित दीक्षा पूरी होगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

खुद को दोषी मान रहे पवन कल्याण

पवन के मुताबिक़, वे लड्डू प्रसादम में चर्बी के इस्तेमाल के बारे में जान हैरान रह गए। खुद को दोषी महसूस कर रहे हैं कि वे पिछली सरकार के पाप के बारे में शुरु में ही पता नहीं लगा सके।

Image credits: Social Media
Hindi

यह हिंदू जाति पर कलंक है : पवन कल्याण

पवन ने लिखा, "पवित्र माने जाने वाला तिरुमाला लड्डू प्रसादम पिछले शासकों की भ्रष्ट प्रवृतियों के चलते अपवित्र हो गया। इस पाप को पहले ही ना पहचान पाना हिंदू जाति पर एक कलंक है।"

Image credits: Social Media
Hindi

लड्डू प्रसादम की हकीकत जान स्तब्ध रह गए पवन कल्याण

पवन ने लिखा, "लड्डू प्रसादम में जानवरों के अवशेष के बारे में जान स्तब्ध रह गया। गिल्टी महसूस कर रहा हूं। चूंकि मैं जन कल्याण के लिए लड़ रहा, दुखी हूं कि पहले यह ध्यान में नहीं आया।"

Image credits: Social Media

OTT पर सबसे महंगी बिकीं ये 5 तमिल फ़िल्में! 2 तो अभी रिलीज भी नहीं हुई

जब एक्ट्रेस ने पति के सामने रखी शर्त - शादी के बाद मेरी फिल्म मत देखना

2100 करोड़ का दांव, इन 5 फिल्मों से प्रभास बदलेंगे BOX OFFICE का गेम

कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने बर्थडे पर काटा था प्राइवेट पार्ट वाला केक!