Hindi

'थलापति 69' के लिए विजय की फीस इतनी कि बन जाएगी 'बाहुबली 2' जैसी फिल्म

Hindi

थलापति विजय की आखिरी फिल्म

विजय पूरी तरह राजनीति में सक्रिय होने जा रहे हैं। वे एक्टिंग से रिटायरमेंट ले रहे हैं। लेकिन इससे पहले वे अपने करियर की 69वीं या यूं कहें कि अंतिम फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिरी फिल्म के लिए विजय की फीस

विजय पॉलिटिक्स में आने से पहले अपनी आखिरी फिल्म 'थलापति 69' के लिए मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं। इस रकम ने उन्हें दूसरा सबसे महंगा भारतीय स्टार बना दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी है 'थलापति 69' के लिए विजय की फीस?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'थलापति 69' के लिए विजय ने 250 करोड़ रुपए मांगे हैं। अगर यह बात सही है तो जाहिरतौर पर वे भारत के दूसरे सबसे महंगे स्टार बन गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन है भारत का सबसे महंगा स्टार?

रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के सबसे महंगे स्टार रजनीकांत हैं।  वे अपनी अगली फिल्म 'थलाइवर 171' के लिए 260-280 करोड़ रुपए ले रहे हैं, जो विजय के मुकाबले 4-10 फीसदी ज्यादा है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास से 100 करोड़ ज्यादा विजय की फीस

अगर विजय वाकई 'थलापति 69' के लिए 250 करोड़ ले रहे हैं तो यह प्रभास के मुकाबले 100 करोड़ ज्यादा है। प्रभास ने 'कल्कि 2898' के लिए 150 करोड़ रुपए लिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

विजय की फीस अल्लू अर्जुन के मुकाबले डबल

वहीं, अगर अल्लू अर्जुन से तुलना करें तो विजय की फीस दोगुनी है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'पुष्पा 2 : द रूल' के लिए अल्लू अर्जुन की फीस 125 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

कई बड़ी फिल्मों के बजट के बराबर विजय की फीस

विजय की फीस कई बड़ी फिल्मों के बजट से ज्यादा या बराबर है। फिर चाहे 'बाहुबली 2' (250 करोड़ ) हो, 'पठान' (240 करोड़ हो, 'फाइटर' (250 करोड़) हो या फिर 'जेलर' (200 करोड़ रुपए)।

Image credits: Social Media
Hindi

कब रिलीज होगी विजय की 'थलापति 69'

'थलापति 69' के डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज हैं। फिल्म 2025 में रिलीज होगी, जिसमें विजय का डबल रोल होगा। इससे पहले विजय 31 जुलाई 2025 को आ रही 'द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम' में दिखेंगे।

Image credits: Social Media

देश के सबसे बड़े डायरेक्टर, 12 फिल्मों से कमाए 4200 CR, ये हैं TOP 5

साउथ में सबसे महंगा बॉलीवुड एक्टर कौन, इन स्टार्स को मिल रही इतनी FEES

रिलीज डेट फिक्स नहीं फिर कैसे इस साउथ सुपरस्टार की मूवी ने कमाए 400Cr+

साउथ का वो बाप जिसने इस हीरोइन को कभी नहीं दिया बेटी का दर्जा