Hindi

भारत का सबसे महंगा स्टार, जिसे सेट पर सरेआम पड़ा था थप्पड़

Hindi

भारत का सबसे महंगा एक्टर

'Leo' के साथ थलापति विजय भारत के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं। कम से कम कुछ मीडिया रिपोर्ट्स तो यही दावा करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

थलापति विजय की फीस

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि थलापति विजय ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'Leo' के लिए 200 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

कभी विजय को मिले थे 500 रुपए

2010 में विजय के पिता एसए चंद्रशेखर ने खुलासा किया था कि जब विजय 10 साल के थे, तब बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के लिए उन्हें 500 रुपए का मेहनताना मिला था।

Image credits: instagram
Hindi

19 की उम्र में हीरो बने विजय

विजय ने उस वक्त फिल्मों में बतौर लीड हीरो डेब्यू किया था, जब वे 19 साल के थे। उनकी पहली फिल्म 'Naalaiya Theerpu' थी, जिसे उनके पिता एसए चंद्रशेखर ने डायरेक्ट किया था।

Image credits: instagram
Hindi

जब विजय को पड़ा थप्पड़

अपनी दूसरी फिल्म 'Sendhoorapandi'के सेट पर डायरेक्टर एसए चंद्रशेखर ने विजय को पूरे क्रू मेंबर्स के सामने थप्पड़ मार दिया था। यह खुलासा एक बातचीत में एक्टर पोन्नम्बलम ने किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

एसए चंद्रशेखर ने क्यों मारा था विजय को थप्पड़

पोन्नम्बलम के मुताबिक़, एसए चंद्रशेखर अपने बेटे को सुपरस्टार बनते देखना चाहते थे। उनकी इसी महत्वाकांक्षा का परिणाम उनका वह थप्पड़ था, जो उन्होंने विजय को सेट पर मारा था।

Image credits: Instagram
Hindi

विजय की सबसे कमाऊ फिल्म

‘Leo’ विजय के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। 6 दिन में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Image credits: Instagram

थलापति विजय की 'Leo' का 7वें दिन बुरा हाल, बस इतने करोड़ पर सिमट गई!

थलापति विजय ने की थी आमिर खान की इस फिल्म की रीमेक, ऐसा रहा था हाल

बॉलीवुड मूवी से साउथ इंडस्ट्री ने की बंपर कमाई,रीमेक के हाउसफुल थे शो

दशहरा पर RAMAYAN के रावण ने दिखाई अपने आलीशान घर की शानदार झलक, PHOTOS