'Leo' के साथ थलापति विजय भारत के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं। कम से कम कुछ मीडिया रिपोर्ट्स तो यही दावा करती हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि थलापति विजय ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'Leo' के लिए 200 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
2010 में विजय के पिता एसए चंद्रशेखर ने खुलासा किया था कि जब विजय 10 साल के थे, तब बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के लिए उन्हें 500 रुपए का मेहनताना मिला था।
विजय ने उस वक्त फिल्मों में बतौर लीड हीरो डेब्यू किया था, जब वे 19 साल के थे। उनकी पहली फिल्म 'Naalaiya Theerpu' थी, जिसे उनके पिता एसए चंद्रशेखर ने डायरेक्ट किया था।
अपनी दूसरी फिल्म 'Sendhoorapandi'के सेट पर डायरेक्टर एसए चंद्रशेखर ने विजय को पूरे क्रू मेंबर्स के सामने थप्पड़ मार दिया था। यह खुलासा एक बातचीत में एक्टर पोन्नम्बलम ने किया था।
पोन्नम्बलम के मुताबिक़, एसए चंद्रशेखर अपने बेटे को सुपरस्टार बनते देखना चाहते थे। उनकी इसी महत्वाकांक्षा का परिणाम उनका वह थप्पड़ था, जो उन्होंने विजय को सेट पर मारा था।
‘Leo’ विजय के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। 6 दिन में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।