Hindi

CID में नए फ्रेडी की तलाश, जानें दया-अभिजीत-ACP प्रद्युमन के बारे में

Hindi

टीवी मोस्ट पॉपुलर शो CID

टीवी जगत से एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मोस्ट फेमस शो सीआईडी अपने दूसरे सीजन के साथ कमबैक कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

कब शुरू होगा CID 2

बताया जा रहा है कि 6 साल पहले ऑफ एयर हुए क्राइम-थ्रिलर शो सीआईडी फिर शुरू हो रहा है। शो अक्टूबर 2024 में शुरू होगा और मेकर्स ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है।

Image credits: instagram
Hindi

CID 2 में मिस करेंगे फ्रेडी को

सीआईडी की टीम एसीपी प्रद्युमन, दया, अभिजीत और फ्रेडी को आज भी लोग याद करते हैं। लेकिन नए सीजन में दिनेश फडनीस यानी फ्रेडी को मिस करेंगे क्योंकि 2023 में उनका निधन हो गया था।

Image credits: instagram
Hindi

कौन होगा CID का नया फ्रेडी

अक्टूबर में शुरू हो रहे CID 2 में फ्रेडी का किरदार कौन निभाएगा, ये अभी क्लियर नहीं हुआ है। मेकर्स की तलाश जारी है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीआईडी की स्टारकास्ट

सीआईडी में शिवाजी साटम ने एसीपी प्रद्युमन, आदित्य श्रीवास्तव ने सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत और दयानंद शेट्टी ने सीनियर इंस्पेक्टर दया का रोल किया था। यहीं किरदार सीजन 2 में भी रहेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

क्या कर रही सीआईडी की स्टारकास्ट

सीआईडी के शिवाजी साटम ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन अब वे लाइमलाइट से दूर हैं। वहीं, आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी फिल्मों में एक्टिव हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कब शुरू हुआ था सीआईडी

सीआईडी 21 जनवरी 1998 में शुरू हुआ था। सोनी टीवी पर प्रसारित शो की स्टारकास्ट कई बार बदली, लेकिन एसीपी प्रद्युमन, अभिजीत और दया की जगह कोई नहीं ले पाया।

Image credits: instagram
Hindi

2018 में ऑफ एयर हुआ था CID

20 साल तक दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद सीआईडी अक्टूबर 2018 में ऑफ एयर हुआ। स्टारकास्ट के साथ दर्शकों को भी इसके बंद होने पर धक्का लगा था।

Image credits: instagram
Hindi

सबसे लंबा चलने वाला शो बना CID

आपको बता दें कि सीआईडी टीवी की दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है। इसे एक कल्ट शो भी कहा जाता है।

Image credits: instagram

रॉयल और क्लासी है अंकिता लोखंडे का घर, 10 INSIDE PHOTO में देखें नजारा

'Sex करने का मन नहीं करता...', उर्फी जावेद ने किया नया शॉकिंग खुलासा

अनुपमा में सबसे बड़ा Twist: अनु की मौत से टूटा परिवार, अनुज का बुरा हाल

इस बच्ची ने TV की सबसे खूंखार विलेन बन मचाया गदर, क्या पहचान पाए आप?