Hindi

अनुपमा में सबसे बड़ा Twist: अनु की मौत से टूटा परिवार, अनुज का बुरा हाल

Hindi

दिल तोड़ सकता है अनुपमा का नया एपिसोड

रूपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' का नया एपिसोड इसके चाहने वालों का दिल तोड़ सकता है। दर्शकों की चहेती अनुपमा, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है, उसकी तबीयत बिगड़ गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनुज ने मंदिर पहुंच की भगवान से शिकायत

एपिसोड में आगे अनुज दौड़ता-दौड़ता मंदिर जाता है और वहां शिकायत करता है कि भगवान से अनु को मिलवाने और फिर आध्या को छीनने की शिकायत करता है। गुजारिश करता है कि अनु को उससे ना छीने।

Image credits: Instagram
Hindi

खबर मिलती है कि अनु के पास सिर्फ 15 मिनट हैं

इधर, सागर गणेश मंदिर जाकर दर्द बयां करता है। दूसरी ओर बाला को खबर मिलती है कि अनु के पास सिर्फ 15 मिनट बचे हैं। नंदिता रोती है, किंजल अनु को पुकारती है, बा अभिषेक जारी रखती है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनु ने रिस्पॉन्स करना बंद किया

अनुज भगवान के मंदिर में है और अनु ने रिस्पॉन्स करना बंद कर दिया। नर्स अनु की कंडीशन के बारे में बताती है। बाबूजी और अध्या रो पड़ते हैं। डॉक्टर्स अनु को रिवाइव करने में फेल रहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मंदिर में मौजूद अनुज भी हुआ बेहोश

इधर मंदिर में मौजूद अनुज बेहोश हो जाता है। वॉयसओवर में अनुज कान्हाजी से कहता है कि अगर अनु और वह साथ नहीं रह सकते तो दोनों साथ में मर जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

...और डॉक्टर्स की सूचना- अनु नहीं रही

डॉक्टर्स आते हैं, सूचना देते हैं अनु नहीं रही। यह सुन सब हैरान रह जाते हैं, रो पड़ते हैं। अनुज सुनता है कि अनु उसे बुला रही है। वह उसका हाथ पकड़कर उसे छोड़कर ना जाने के लिए कहता है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनुज हर जगह अनु का पीछा करने को कहता है

अनुज आगे कहता है कि अनु जहां जाएगी, वह उसका पीछा करेगा। अनु कहती है कि उसका अंतिम वक्त आ गया। वह अनुज से आध्या का ख्याल रखने और उसे ढेर सारा प्यार देने को कहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनुज गिड़गिबड़ाता, अनु उसे गले लगाती है और फिर...

अनुज अनु के आगे ना जाने के गिड़गिबड़ाता है। अनु उसे गले लगाती है। कहती है कि वह उसके दिल में रहेगी। दोनों राधा-कृष्ण के लॉकेट जोड़ते हैं और उन्हें भगवान का आशीर्वाद मिल जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनु को पुकारता हुआ दौड़ पड़ता है अनुज

भगवान का आशीर्वाद मिलते ही जैसे अनुज की नींद खुलती है और वह अनु का नाम पुकारते हुए दौड़ पड़ता है। अनुज जैसे ही अस्पताल पहुंचता है, आध्या उसे बताती है कि मम्मी नहीं रही।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या अनुज की दुआ से होता है चमत्कार

आध्या की बात सुन अनुज कहता है कि वह नहीं जा सकती। अनुज दराजा पीटकर अनु का नाम पुकारता है और वह सांसें लेने लगती है। यह देख डॉक्टर्स हैरान रह जाते हैं और इसे चमत्कार बताते हैं।

Image credits: Instagram

इस बच्ची ने TV की सबसे खूंखार विलेन बन मचाया गदर, क्या पहचान पाए आप?

कौन होगा ANUPAMA का नया वनराज? मेकर्स के प्लान को क्यों लगा झटका

इश्क में पागल 'देवर-भाभी', फिर उठाया ऐसा कदम देखते रह गए घरवाले

GHKKPM Spoiler Alert: इस वजह से सई का बुरा हाल करेगा रजत