Hindi

कौन होगा ANUPAMA का नया वनराज? मेकर्स के प्लान को क्यों लगा झटका

Hindi

चर्चा में रूपाली गांगुली का शो Anupamaa

रूपाली गांगुली का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। शो में काफी उलट-फेर हो रहे हैं, जिससे दर्शकों का सिर चकरा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

वनराज ने छोड़ा Anupamaa

हाल ही में खबर आई थी कि Anupamaa में वनराज शाह का रोल प्ले कर रहे सुधांशु पांडे ने सीरियल को छोड़ दिया है। उनके शो से बाहर होते ही कई दर्शकों का दिल टूट गया।

Image credits: instagram
Hindi

कौन होगा Anupamaa का नया वनराज

ये खबर तेजी से फैल रही है और सवाल उठ रहा है कि आखिर अनुपमा में अब वनराज शाह का रोल कौन प्ले करेगा। शो में नया वनराज आएगा भी या नहीं।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा में नए वनराज को लेकर घमासान

सुधांशु पांडे के अनुपमा से बाहर होने के बाद अब इस बात को लेकर घमासान मचा हुआ है कौन होगा नया वनराज। कुछ स्टार्स के नाम ही सामने आए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नए वनराज को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में 1 नाम

अनुपमा में नए वनराज को लेकर 1 नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है पंकित ठक्कर। बताया जा रहा है कि पंकित शो के लिए तकरीबन फाइनल है। हालांकि, उनकी एंट्री कब होगी ये तय नहीं।

Image credits: instagram
Hindi

मेकर्स के लिए मुसीबत बना नया वनराज

हालांकि, अनुपमा में नए वनराज के नाम की घोषणा अभी मेकर्स द्वारा नहीं की गई है, लेकिन पंकित ठक्कर का नाम वायरल होते ही मेकर्स के प्लान को झटका लगा है।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा के नए वनराज पर हंगामा

अनुपमा में जैसे ही नए वनराज यानी पंकित ठक्कर का नाम सामने आया सोशल मीडिया पर गदर मच गया। फैन्स इस बात पर अड़ गए है कि सुधांशु पांडे को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा को बंद करने की डिमांड

अनुपमा में पंकित ठक्कर की एंट्री पर फैन्स गुस्सा हो रहे हैं। एक का कहना है कि इससे अच्छा तो शो बंद कर दो। वनराज को रिप्लेस नहीं किया जा सकता, वो सबसे अच्छा किरदार है।

Image credits: instagram
Hindi

सुधांशु पांडे का कोई रिप्लेसमेंट नहीं

एक बोला- सुधांशु पांडे का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। दूसरा बोला- अब अनुपमा के बंद होने का समय आ गया है। एक ने कहा- सुधांशु की जगह कोई नहीं ले सकता।

Image credits: instagram

इश्क में पागल 'देवर-भाभी', फिर उठाया ऐसा कदम देखते रह गए घरवाले

GHKKPM Spoiler Alert: इस वजह से सई का बुरा हाल करेगा रजत

YRKKH के 2 TWIST: रूही को इस शख्स ने जड़ा थप्पड़, हुआ बुरा हाल

Anupama TWIST: वनराज के जाते अनु की भी हुई शो से छुट्टी?ऐसे हुआ खुलासा