Hindi

Anupama TWIST: वनराज के जाते अनु की भी हुई शो से छुट्टी?ऐसे हुआ खुलासा

Hindi

सुधांशु पांडे ने छोड़ा शो

अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शो में वनराज का रोल निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने खुलासा किया था कि उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सुधांशु ने छोड़ा शो

खबरें आ रही थीं कि रूपाली गांगुली की वजह से सुधांशु पांडे ने शो छोड़ दिया है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि सुधांशु पांडे के बाद अब रूपाली गांगुली भी शो छोड़ने वाली हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगा रुपाली के किरदार का दी एंड

दरअसल शो के हालिया प्रोमो के मुताबिक, रुपाली गांगुली का किरदार जल्द ही मरने वाला है। इस वजह से रुपाली के फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि शो से उनका पत्ता कटने वाला है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स मारेगा अनुपमा का चाकू

वहीं शो में भी दिखाया जाएगा कि आध्या को पाने के लिए अनुपमा को मेघा चाकू मार देगी। ऐसे में जब तोषू उसे अस्पताल ले जाएगा, तब डॉक्टर, अनुज से कहेंगे के अनु के बचने की चांस बहुत कम है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज मांगेगा अनु के लिए दुआ

वहीं अनुज मंदिर में जाकर उसके लिए प्रार्थना करेगा। इस दौरान वहां पर उसे अनुपमा दिखाई देगी और कहेगी कि भले ही वो चली जाए, लेकिन हमेशा और हर पल वो उसके साथ रहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में अब देखना खास होगा कि क्या सच में अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी का द एंड हो जाएगा, क्या डॉक्टर्स उसे बचा पाएंगे या नहीं।

Image credits: Social Media

ये हैं Bigg Boss 18 के 10 फ्रेश कंटेस्टेंट्स, चौंका देगा पांचवा नाम

ऐसा दिखता है Anupamaa के वनराज का खूबसूरत घर, देखें इनसाइड PHOTOS

GHKKPM Spoiler: इस वजह से रजत को सवी पर आएगा गुस्सा, होगा खूब तमाशा

Anupamaa Maha Twist: वनराज के बाद क्या शो से कट जाएगा अनु का पत्ता?