Anupamaa Maha Twist: वनराज के बाद क्या शो से कट जाएगा अनु का पत्ता?
TV Aug 30 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा के हाथ लगा यह सबूत
अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अपनी बेटी आध्या को ढूंढने में लगी हुई है। वहीं अनुपमा के हाथ आध्या-मेघा की तस्वीर लग गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या उठाएगी यह कदम
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा मंदिर में आध्या का इंतजार करेगी, लेकिन मेघा उसे मंदिर नहीं बल्कि एयरपोर्ट लेकर जाने लगेगी। ऐसे में आध्या कार से भाग जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या को खींचेगा यह शख्स
इसके बाद आध्या राधा कृष्ण के मंदिर पहुंच जाएगी। इस दौरान वहां पर मेघा पहुंच जाएगी और आध्या को अपने साथ खींचकर ले जाएगी, लेकिन अनुपमा, आध्या और मेघा को देख लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा का ऐसे होगा एक्सीडेंट
अनु, आध्या के पीछे भागने लगेगी। मेघा आध्या को कार में जबरदस्ती बैठा देगी और कार चलाने लगेगी। ऐसे में अनुपमा कार के सामने आ जाएगी, लेकिन मेघा कार नहीं रोकेगी और अनुपमा को भेड़ देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करेगा अनुपमा पर पत्थर से हमला
इसके बाद मेघा, अनुपमा पर पत्थर से हमला करेगी। फिर जैसे तैसे अनुपमा अपनी बेटी आध्या को लेकर वहां से भाग जाएगी। वहीं अनुज मंदिर के बाहर अनुपमा का इंतजार कर रहा होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज-आध्या का ऐसे होगा मिलन
फिर अनुपमा, आध्या को अनुज से मिलवाएगी और अनुज को आध्या के रूप में उसका बर्थडे गिफ्ट देगी। ऐसे में दोनों एक-दूसरे को देखकर काफी भावुक हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या अनुपमा की हो जाएगी मौत
इस दौरान वहां पर मेघा आ जाएगी और चाकू से आध्या पर हमला करने वाली होगी, लेकिन इतने में अनुपमा बीच में आ जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि अनुपमा की जान कैसे बच पाएगी।