Hindi

अनुपमा के वनराज की रियल लव स्टोरी है दिलचस्प, प्यार के लिए छोड़ दी GF

Hindi

वनराज ने छोड़ा फेमस शो अनुपमा

टीवी जगत से इस वक्त जो खबर तेजी से वायरल हो रही है, वो है शो अनुपमा में वनराज का रोल कर रहे सुधांशु पांडे के सीरियल छोड़ने को लेकर है।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा के स्टार्स को लगा धक्का

बताया जा रहा है कि सुधांशु पांडे के शो अनुपमा छोड़ने के बाद उनके साथ काम करने वाले स्टार्स को धक्का लगा है। वे उन्हें सेट पर मिस कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सुधांशु पांडे की रियल लव स्टोरी

इस मौके पर अनुपमा को छोड़ने वाले सुंधाशु पांडे की आपको रियल लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं। उन्होंने प्यार की खातिर गर्लफ्रेंड तक को छोड़ दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

सुधांशु पांडे की मोना से मुलाकात

सुधांशु पांडे जिस मॉडलिंग एंजेसी में काम करते थे, मोना भी इसी में काम करतीं थीं। एक शो के बाद उन्हें लगा कि पैसे नहीं दिए गए। उन्होंने एजेंसी में फोन किया और मोना से बात हुई।

Image credits: instagram
Hindi

सुधांशु पांडे-मोना में हुआ झगड़ा

सुधांशु पांडे ने मोना से फोन पर बहस करने के बजाए वो उनसे मिलने पहुंचे। पैसों को लेकर दोनों में जमकर झगड़ा हुआ। हालांकि, सुधांशु गलत साबित हुए।

Image credits: instagram
Hindi

सुधांशु पांडे के दिल में घर कर गई मोना

मोना से बहसबाजी के बाद सुधांशु पांडे उनके दीवाने हो गए, जबकि इस दौरान वे किसी और को डेट कर रहे थे।

Image credits: instagram
Hindi

सुधांशु पांडे-मोना में हुई दोस्ती

सुधांशु पांडे ने गर्लफ्रेंड को सच्चाई बताई और रिश्ता तोड़ दिया। फिर मोना से उनकी नजदीकियां बढ़ी। दोनों डेटिंग करने लगे और फिर शादी कर ली।

Image credits: instagram
Hindi

सुधांशु पांडे की फैमिली

सुधांशु पांडे ने 22 साल की उम्र में मोना से शादी कर ली थी। कम उम्र में शादी करने पर उनकी मां काफी नाराज भी हुईं थीं। कपल के 2 बेटे हैं निरवान और विवान पांडे।

Image credits: instagram

तारक मेहता..में काम कर मालामाल हुए ये 8 STARS, लेकिन कौन है सबसे अमीर

Anupamaa में इस शख्स को पड़ेगी, क्या हो जाएगी मौत?

TRP REPORT: झनक को पछाड़कर इस शो ने मारी बाजी, KKK14 का हुआ बुरा हाल

BB18 में होगी STREE 2 के इस STARS की एंट्री, जानें और किसे किया अप्रोच