Hindi

कॉमेडी, थ्रिलर से हॉरर तक, इस वीकेंड OTT पर देखें ये नई सीरीज-फ़िल्में

Hindi

1.बैड न्यूज़ (Bad News)

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर यह कॉमेडी फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गई है । लेकिन फिलहाल दर्शकों को इसके लिए 349 रुपए का रेंटल देना होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

2.मुर्शिद (Murshid)

के, के, मेनन, तनुज विरवानी, जाकिर हुसैन जैसे कलाकारों से सजी यह सीरीज क्राइम थ्रिलर गैंगस्टर ड्रामा है। 30 अगस्त को यह सीरीज जी5 पर रिलीज हो चुकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

2.इंटेरोगेशन (Interrogation)

यह क्राइम थ्रिलर भी 30 अगस्त को zee5 पर रिलीज हुई है। सीरीज में राजपाल यादव, अभिमन्यु सिंह, दर्शन जरीवाला, गिरीश कुलकर्णी और यशपाल शर्मा जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

4.IC 814: द कंधार हाईजैक (IC 814: The Kandahar Hijack )

यह नेटफ्लिक्स की थ्रिलर सीरीज है, जो 1999 के कंधार हाईजैक पर बेस्ड है। 29 अगस्त को रिलीज हुई सीरीज में विजय वर्मा, पंकज कपूर, दिया मिर्ज़ा अरविंद स्वामी जैसे कलाकार दिख रहे हैं ।

Image credits: Social Media
Hindi

5. The Lord of the Rings: The Rings of Power 2

29 अगस्त को यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है। यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर 2022 में आई इंग्लिश वेब सीरीज 'The Lord of the Rings: The Rings of Power' का दूसरा पार्ट है।

Image credits: Social Media
Hindi

6.मुंज्या (Munjya)

यह हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो 25 अगस्त को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में शरवरी, अभय वर्मा, मोना सिंह और सत्यराज जैसे कलाकार अहम् भूमिका में हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

7.कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 AD)

प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर यह साइंस फिक्शन फिल्म 22 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस वीकेंड आप इसे भी एन्जॉय कर सकते हैं।

Image credits: Social Media

अनुपमा के वनराज की रियल लव स्टोरी है दिलचस्प, प्यार के लिए छोड़ दी GF

तारक मेहता..में काम कर मालामाल हुए ये 8 STARS, लेकिन कौन है सबसे अमीर

Anupamaa में इस शख्स को पड़ेगी, क्या हो जाएगी मौत?

TRP REPORT: झनक को पछाड़कर इस शो ने मारी बाजी, KKK14 का हुआ बुरा हाल