Hindi

GHKKPM Spoiler: इस वजह से रजत को सवी पर आएगा गुस्सा, होगा खूब तमाशा

Hindi

सवी-रजत की हुई शादी

'गुम है किसी के प्यार में' में ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सीव-रजत की शादी हो गई और दोनों मिलकर जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी का इस शख्स से होगा खूब झगड़ा

अब शो में दिखाया जाएगा कि रजत नशे की हालत में सई के कमरे में सो जाएगा। ऐसे में सवी-रजत का फिर से खूब झगड़ा होगा। वहीं सई को नहलाने के चक्कर में सवी, रजत से भिड़ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स लगाएगा रजत की क्लास

इस दौरान सवी और रजत के बीच खूब बहसबाजी होगी। वहीं यह सब देखकर रजत का पिता उसकी खूब क्लास लगाएगा। इस बार रजत किसी की भी नहीं सुनेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रजत, उड़ाएगा सवी का मजाक

इसी बीच सवी का फोन रजत के पास आएगा। सवी, रजत को बताएगी कि उसे टीचिंग की फिल्ड में अवॉर्ड मिलने वाला है। ये बात सुनकर रजत, सवी की भी मजाक बनाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सवी रहेगी चुप

हालांकि ईशा और शांतनु की वजह से सवी चुप रहेगी। दूसरी तरफ आशिका और अर्श मिलकर सेलिब्रेशन करेंगे। अर्श दावा करेगा कि जल्द ही सई उसके पास आ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि रजत, सई की कस्टडी गिवअप करने के बारे में सोचेगा। ऐसे में अब देखना खास होगाल कि इस पर सवी कैसे रिएक्ट करेगी।

Image credits: Social Media

Anupamaa Maha Twist: वनराज के बाद क्या शो से कट जाएगा अनु का पत्ता?

कॉमेडी, थ्रिलर से हॉरर तक, इस वीकेंड OTT पर देखें ये नई सीरीज-फ़िल्में

अनुपमा के वनराज की रियल लव स्टोरी है दिलचस्प, प्यार के लिए छोड़ दी GF

तारक मेहता..में काम कर मालामाल हुए ये 8 STARS, लेकिन कौन है सबसे अमीर