Hindi

YRKKH के 2 TWIST: रूही को इस शख्स ने जड़ा थप्पड़, हुआ बुरा हाल

Hindi

शो में ऐसे मनेगी जन्माष्टमी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय दिखाया जा रहा है कि जन्माष्टमी के दिन कावेरी के घर में एक बच्चा कृष्ण बनकर आता है, तो सब उसकी पूजा करने लगते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बेबी प्लानिंग की बात करेंगे अरमान-अभीरा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा उसकी देखभाल करेंगे। इस दौरान दोनों बेबी प्लानिंग के बारे में बात करेंगे और शादी की तैयारियों में भी लग जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही बनाएगी यह मास्टर प्लान

ऐसे में रूही, अभीरा और अरमान की शादी को कैंसिल करने का मास्टर प्लान बनाएगी। रूही ये बात जान जाएगी कि अभीरा के पेरेंट्स कौन हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कावेरी को पता चलेगी यह सच्चाई

वहीं रूही उन पेपर्स को ढूंढ निकालेगी, जिससे यह साबित हो जाएगा कि अभीरा, अक्षरा की ही बेटी है। रूही मौका पाते ही ये पेपर्स कावेरी तक पहुंचा देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से शो में होगा खूब हंगामा

ये सच सामने आते ही परिवार में खूब हंगामा मच जाएगा। वहीं मनीष को भी पता चल जाएगा कि अभीरा उनके ही घर का खून है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा इस शख्स को जड़ेगी थप्पड़

वहीं रूही की यह प्लानिंग जानने के बाद अभीरा उसे थप्पड़ जड़ देती है। इसके बाद वो कहती है कि रूही उसके हर खुशी के पल को बर्बाद कर देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में अब देखना खास होगा कि अभीरा और अरमान की शादी कैसे होगी। वहीं सभी लोग अभीरा को कैसे स्वीकार करेंगे।

Image credits: Social Media

Anupama TWIST: वनराज के जाते अनु की भी हुई शो से छुट्टी?ऐसे हुआ खुलासा

ये हैं Bigg Boss 18 के 10 फ्रेश कंटेस्टेंट्स, चौंका देगा पांचवा नाम

ऐसा दिखता है Anupamaa के वनराज का खूबसूरत घर, देखें इनसाइड PHOTOS

GHKKPM Spoiler: इस वजह से रजत को सवी पर आएगा गुस्सा, होगा खूब तमाशा