Hindi

GHKKPM Spoiler Alert: इस वजह से सई का बुरा हाल करेगा रजत

Hindi

शो में आ रहे ट्विस्ट

गुम है किसी के प्यार में की कहानी में काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अर्श, सई की कस्टडी हासिल करने के चक्कर में है।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत की होगी सई से लड़ाईरजत की होगी सई से लड़ाई

वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि सवी-रजत, सई की वजह से लड़ाई करेंगे। इसके बाद रजत, सवी को नजरअंदाज करने का फैसला करेगा। वहीं रजत की उसके पिता से भी लड़ाई हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत देगा इसे धमकी

इतना ही नहीं रजत अपने वकील को भी हद में रहने की धमकी देगा। इसके बाद रजत घर जाएगा। घर पर सई रजत के सवाल करना शुरू कर देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सई खोलेगी इसकी पोल

इसके बाद सई, रजत से पूछेगी कि उसके घर में किसी को भी गाना गाना नहीं आता है। फिर रजत पूछेगा कि ऐसा किसने कहा, तो सई बताएगी कि अर्श ने उसे ऐसा पूछने के लिए बोला है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी करेगी इस शख्स का बचाव

फिर अर्श का नाम सुनते ही रजत को गुस्सा आ जाएगा। ऐसे में रजत, सई पर भड़क जाएगा। इसी बीच सवी, सई के बचाव में आ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत लेगा यह फैसला

इसके बाद रजत फैसला लेगा कि वो सई की कस्टडी अर्श और आशिका को दे देगा, जिससे सवी का बुरा हाल हो जाएगा। ऐसे में सवी, रजत को ऐसा न करने के लिए कहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

लेकिन रजत सवी की एक नहीं सुनेगा। ऐसे में देखना खास होगा कि सवी, रजत को कैसे समझाएगी। वहीं इस पूरे मामले में सई कैसे रिएक्ट करेगी।

Image credits: Social Media

YRKKH के 2 TWIST: रूही को इस शख्स ने जड़ा थप्पड़, हुआ बुरा हाल

Anupama TWIST: वनराज के जाते अनु की भी हुई शो से छुट्टी?ऐसे हुआ खुलासा

ये हैं Bigg Boss 18 के 10 फ्रेश कंटेस्टेंट्स, चौंका देगा पांचवा नाम

ऐसा दिखता है Anupamaa के वनराज का खूबसूरत घर, देखें इनसाइड PHOTOS