'Sex करने का मन नहीं करता...', उर्फी जावेद ने किया नया शॉकिंग खुलासा
Hindi

'Sex करने का मन नहीं करता...', उर्फी जावेद ने किया नया शॉकिंग खुलासा

Sex Life पर बोलीं उर्फी जावेद
Hindi

Sex Life पर बोलीं उर्फी जावेद

एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने एक हालिया बातचीत के दौरान अपनी सेक्स लाइफ पर बात की और दावा किया कि अब उनका सेक्स करने का मन नहीं करता है।

Image credits: Instagran
आखिर उर्फी ने दिया ऐसा जवाब?
Hindi

आखिर उर्फी ने दिया ऐसा जवाब?

दरअसल, हाल ही में अपने रियलिटी शो 'फॉलो कर लो यार' पर उर्फी जावेद ने खुलासा किया था कि उन्होंने तीन साल से सेक्स नहीं किया है। इसी से संबंधित सवाल हालिया इंटरव्यू में पूछा गया था।

Image credits: Instagran
Sex ना किए उर्फी जावेद को साढ़े तीन साल हुए
Hindi

Sex ना किए उर्फी जावेद को साढ़े तीन साल हुए

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में उर्फी ने कहा कि उन्हें सेक्स ना किए 3.5 साल बीत गए हैं । इसी दौरान उर्फी से पूछा गया कि उन्होंने सेक्स ना करने के लिए कमिटेड रहने का फैसला कैसे लिया?

Image credits: Instagran
Hindi

किसी को डेट नहीं कर रहीं उर्फी जावेद

बकौल उर्फी, "मैं किसी को डेट नहीं कर रही। इसलिए मैं बेहद कन्फ्यूज हूं। मैं खुद को विचलित नहीं करना चाहती। ना मुझे रिलेशनशिप चाहिए, ना फ्लिंग और मुझे कैजुअल सेक्स में यकीन नहीं है।

Image credits: Instagran
Hindi

क्या A-सेक्शुअल हैं उर्फी जावेद?

उर्फी ने जवाब में कहा, "आजकल मुझे ऐसी फीलिंग आने लगी है कि मन भी नहीं करता मुझे लगता है कि ऐसा होता है। ठीक है कभी कोई लड़का आए तो देख लिया जाएगा।

Image credits: Instagran
Hindi

A-Sexual क्या होता है?

ऐसे शख्स को A-Sexual कहा जाता है, जो किसी भी लिंग की और सेक्सुअली अट्रैक्ट नहीं होता। या दूसरे शब्दों में कहें कि जिसे सेक्स करने की इच्छा नहीं होती।

Image credits: Instagran

अनुपमा में सबसे बड़ा Twist: अनु की मौत से टूटा परिवार, अनुज का बुरा हाल

इस बच्ची ने TV की सबसे खूंखार विलेन बन मचाया गदर, क्या पहचान पाए आप?

कौन होगा ANUPAMA का नया वनराज? मेकर्स के प्लान को क्यों लगा झटका

इश्क में पागल 'देवर-भाभी', फिर उठाया ऐसा कदम देखते रह गए घरवाले