बिग बॉस में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। शो में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने भी हिस्सा लिया है। हालांकि, रोमांस से दूर दोनों के बीच कुछ और ही देखने को मिल रहा है।
ऐसे में शो में अंकिता-विक्की के बीच प्यार कम और झगड़ा ज्यादा देखने को मिल रहा है। दोनों फिर से बात-बात पर एक दूसरे से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल अंकिता को बार-बार विक्की का बेवजह टोकना रास नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से वो विक्की से नाराज हो गई हैं। ऐसे में उन्होंने विक्की से साफ-साफ कह डाला कि वो उन्हें न टोकें।
दरअसल, विक्की, खानजादी की कुकिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए अंकिता को ताना मारते हैं। ये बात अंकिता को अच्छी नहीं लगती है।
इसके बाद अंकिता, खानजादी से खाना बनाने की टिप्स ले रही होती हैं। तभी विक्की, खानजादी से कहते हैं कि वो ही खाना बनाएं। इस पर अंकिता कहती हैं कि वो भी अच्छा खाना बना सकती हैं।
इस पर विक्की, अंकिता से कहते हैं, 'खानजादी तुमसे बेहतर खाना बनाती है।' विक्की की यह बात अंकिता को रास नहीं आती है और वो कहती हैं कि तुम्हें मेरे हाथ का खाना नहीं है।
फिर विक्की कहते हैं, '3 साल में तुमने क्या बनाया।' अंकिता कहती हैं कि बना रही थी प्यार से। इस पर विक्की कहते हैं, 'प्यार मिसिंग है। इज्जत से बात कर ले। नहीं करनी बात तो मत कर।'
यह सब सुनने के बाद अंकिता फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वहीं फैंस को भी विक्की जैन का ये बिहेवियर पसंद नहीं आ रहा है और वो इस वजह से विक्की को ट्रोल कर रहे हैं।