Hindi

BB17 में दूसरी लड़की की वजह से हो रही अंकिता-विक्की की बहस !

Hindi

विक्की-अंकिता की हो रही लड़ाइयां

बिग बॉस में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। शो में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने भी हिस्सा लिया है। हालांकि, रोमांस से दूर दोनों के बीच कुछ और ही देखने को मिल रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता-विक्की के बीच हो रहा प्यार कम

ऐसे में शो में अंकिता-विक्की के बीच प्यार कम और झगड़ा ज्यादा देखने को मिल रहा है। दोनों फिर से बात-बात पर एक दूसरे से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता हुईं विक्की से नाराज

दरअसल अंकिता को बार-बार विक्की का बेवजह टोकना रास नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से वो विक्की से नाराज हो गई हैं। ऐसे में उन्होंने विक्की से साफ-साफ कह डाला कि वो उन्हें न टोकें।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की ने मारा अंकिता को ताना

दरअसल, विक्की, खानजादी की कुकिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए अंकिता को ताना मारते हैं। ये बात अंकिता को अच्छी नहीं लगती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता को हुई इससे जलन

इसके बाद अंकिता, खानजादी से खाना बनाने की टिप्स ले रही होती हैं। तभी विक्की, खानजादी से कहते हैं कि वो ही खाना बनाएं। इस पर अंकिता कहती हैं कि वो भी अच्छा खाना बना सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता को नहीं रास आई विक्की की बात

इस पर विक्की, अंकिता से कहते हैं, 'खानजादी तुमसे बेहतर खाना बनाती है।' विक्की की यह बात अंकिता को रास नहीं आती है और वो कहती हैं कि तुम्हें मेरे हाथ का खाना नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की ने लगाया अंकिता पर आरोप

फिर विक्की कहते हैं, '3 साल में तुमने क्या बनाया।' अंकिता कहती हैं कि बना रही थी प्यार से। इस पर विक्की कहते हैं, 'प्यार मिसिंग है। इज्जत से बात कर ले। नहीं करनी बात तो मत कर।'

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अंकिता हुईं इमोशनल

यह सब सुनने के बाद अंकिता फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वहीं फैंस को भी विक्की जैन का ये बिहेवियर पसंद नहीं आ रहा है और वो इस वजह से विक्की को ट्रोल कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

Spoiler: GHKKPM में सवि के लिए ईशान बचाएगा इस शख्स की जान

YRKKH Shocking Twist: शो में यह लोग तुड़वाएंगे अरमान-अभीरा की शादी

Anupamaa Spoiler Alert: शो में 2 किरदारों की वापसी से आएगा नया Twist

ऐसा दिखता है सुनील ग्रोवर का करोड़ों का घर, देखें इनसाइड PHOTOS