Hindi

Spoiler: GHKKPM में सवि के लिए ईशान बचाएगा इस शख्स की जान

Hindi

रीवा मानेगी ईशान से माफी

GHKKPM में खूब ट्विस्ट आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि डॉक्टर निनाद को जवाब दे देते हैं। वहीं रीवा भी ईशान से माफी मांगने के लिए हरल मुम्किन कोशिश करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि नहीं मानेगी हार

इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि हार नहीं मानेगी और निनाद को सही करने के लिए हर कोशिश करेगी। हालांकि, सवि के घर वाले उनके सही होने की उम्मीद छोड़ देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनशन पर बैठी सवि

उसके बाद सवि आफीएस अफसर बनेगी और फिर निनाद को पुरानी बातें याद दिलाएगी। सवि रोएगी और आमरण अनशन पर बैठ जाएगी। फिर सवि हारमोनियम लाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि लगाएगी मदद की गुहार

सवि, हिरणी से हारमोनियम बजाने के लिए कहेगी, ताकि निनाद को गाना याद आ जाए। ऐसे में हिरणी कहेगी कि मेरे हाथ में चोट लगी है और मैं हारमोनियम नहीं बजा पाउंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान करेगा यह खास चीज

तब तक वहां ईशान पहुंच जाएगा और हारमोनियम बजाने लगेगा। इसके बाद ईशान गाना गाने लगेगा। वहीं निनाद धीरे-धीरे सवि के साथ बिताए पलों को याद करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि हुई इमोशनल

ऐसे में निनाद की याददाश्त वापस आ जाएगी और वो भी गाना गाने लगेगा। उसे ऐसे देख सभी लोग खुश हो जाएंगे और वो खाना भी खा लेगा। यह सब देखकर सवि इमोशनल हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि ने कहा ईशान को शुक्रिया

इसके बाद वो ईशान को धन्यवाद कहेगी। अब आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि ईशान, सवि का सपना पूरा करने का वादा करेगा। अब ईशान, सवि का सपना कैसे पूरा करेगा। यहा देखना दिलचस्प होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रीवा ने बनवाया टैटू

दूसरी ओर रीवा, अपनी गर्दन पर ईशान के नाम का टैटू बनवाएगी। वो कहेगी कि जब तक मेरा प्रोफेशनल पीरियड खत्म होगा, तब तक मैं ईशान के दिल में अपनी जगह बना लूंगी।

Image credits: Social Media

YRKKH Shocking Twist: शो में यह लोग तुड़वाएंगे अरमान-अभीरा की शादी

Anupamaa Spoiler Alert: शो में 2 किरदारों की वापसी से आएगा नया Twist

ऐसा दिखता है सुनील ग्रोवर का करोड़ों का घर, देखें इनसाइड PHOTOS

सुनील ग्रोवर से लेकर कीकू तक, औरत बन TV पर छाए यह सुपरस्टार्स