Hindi

सुनील ग्रोवर से कीकू तक, औरत बन TV पर छाए यह सुपरस्टार्स

Hindi

कीकू

द कपिल शर्मा शो में कीकू लड़की की भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शहीर शेख

शहीर शेख भी टीवी पर औरत बन चुके हैं। उन्होंने इस अंदाज में 'महाभारत' में बृहन्नला का किरदार अदा किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अली असगर

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में अली ने दादी का रोल प्ले किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सुनील ग्रोवर

कपिल के कॉमेडी शो में सुनील गुथी की भूमिका में नजर आते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

राजेश खेड़ा

राजेश खेड़ा ने 'उतरन' में ट्रांसजेंडर की भूमिका अदा की थी, जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

गौरव खन्ना

'अनुपमा' के हैंडसम हंक गौरव खन्ना भी पर्दे पर औरत बन चुके हैं। उन्होंने 'ये प्यार न होगा कम' में एनआरआई लड़की का किरदार अदा किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

गौरव गेरा

गौरव गेरा टीवी शो 'मिसेज पम्मी प्यारेलाल' में पम्मी आंटी की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे।

Image credits: Social Media

Bigg Boss 17 Highlights: विक्की जैन की हुई इस शख्स से जमकर लड़ाई

TV के 9 सबसे महंगे स्टार, 'अनुपमा' रुपाली गांगुली टॉप 2 में नहीं

2023 में इन 8 TV शो का रहा जबरदस्त जलवा, एक रहा सबसे HIT

YRKKH का धमाकेदार Twist: यहां पकड़े गए अरमान-अभीरा !