Hindi

TV के 9 सबसे महंगे स्टार, 'अनुपमा' रुपाली गांगुली टॉप 2 में नहीं

Hindi

9. हर्षद चोपड़ा

हर्षद इन दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाई दे रहे हैं। इस शो के लिए प्रति एपिसोड उनकी फीस करीब 1 लाख रुपए है।

Image credits: Facebook
Hindi

8. धीरज धूपर

धीरज धूपर इन दिनों सीरियल 'सौभाग्यवती भवः 2' में दिखाई दे रहे हैं। इस शो के लिए उनकी फीस करीब 1 लाख रुपए प्रति एपिसोड है।

Image credits: Facebook
Hindi

7. श्रद्धा आर्य

'कुंडली भाग्य' में लीड रोल निभा रहीं श्रद्धा आर्य हर एपिसोड के लिए लगभग 1.25 लाख रुपए फीस के तौर पर ले रही हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

6. शिवांगी जोशी

'बरसातें : मौसम प्यार का' में लीड रोल निभा रहीं शिवांगी जोशी की फीस प्रति एपिसोड 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जाती है।

Image credits: Facebook
Hindi

5. अर्जुन बिजलानी

फिलहाल टीवी शो 'प्यार का पहला अध्याय : शिव शक्ति' में दिखाई दे रहे अर्जुन बिजलानी एक एपिसोड के लिए लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए चार्ज कर रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

4. करण वाही

जेनिफर विंगेट के साथ 'द लीगल केस' में करण वाही भी दिखाई देंगे। शो के लिए उनकी फीस 1 लाख 50 हजार रुपए प्रति एपिसोड है।

Image credits: Facebook
Hindi

3. रुपाली गांगुली

फिलहाल 'अनुपमा' में नजर आ रहीं रुपाली गांगुली हर एपिसोड के लिए लगभग 2 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

2. जेनिफर विंगेट

बताया जा रहा है कि जेनिफर विंगेट अपने कमबैक शो 'द लीगल केस' के लिए 2 लाख 30 हजार रुपए प्रति एपिसोड फीस ले रही है।

Image credits: Facebook
Hindi

1. दिलीप जोशी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मुख्य किरदारों में से एक जेठालाल का रोल निभा रहे दिलीप जोशी की फीस 3 लाख रुपए प्रति एपिसोड बताई जा रही है।

Image credits: Facebook

2023 में इन 8 TV शो का रहा जबरदस्त जलवा, एक रहा सबसे HIT

YRKKH का धमाकेदार Twist: यहां पकड़े गए अरमान-अभीरा !

कौन है 24 का मास्टरशेफ विनर, जो चलाता है जूस की दुकान!

Anupamaa MAHA Twist: इस हाल में रंगे हाथ पकड़े गए डिंपी और टीटू