Hindi

Anupamaa MAHA Twist: इस हाल में रंगे हाथ पकड़े गए डिंपी और टीटू

Hindi

अनुपमा ने दी मालती देवी को चेतावनी

अनुपमा में मेकर्स हर दिन नया ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा ने मालती देवी को छोटी अनु से दूर रहने की चेतावनी दी है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन लोगों को घर से बाहर निकालेगी अनु

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, मालती देवी और बरखा से कहेगी कि अगर उन्होंने कुछ भी गलत किया तो वो उन्हें घर से निकाल देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मालती देवी ने लिया यह प्रण

इसके बाद मालती देवी भी प्रण लेगी की अब कपाड़िया हाउस से वो नहीं बल्कि अनुपमा निकलेगी। फिर अनुज-अनुपमा छोटी अनु को समझाएंगे, लेकिन छोटी उनकी एक भी नहीं सुनेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

छोटी अनु करेगी अनुपमा से नफरत

छोटी अनु, अनुपमा से नफरत करने लगेगी। वो उसे स्कूल की PTM में भी नहीं ले जाने का प्लान बनाएगी। छोटी की इन हरततों से अनुपमा परेशान हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज करेगा डिंपी की जासूसी

दूसरी ओर वनराज, डिंपी को टीटू से दूर रखने के लिए जासूसी करने लगेगा। डिंपी अपनी दोस्त के घर जा रही होगी। वनराज उससे कहेगा कि उसे हर घंटे में वीडियो कॉल करे।

Image credits: Social Media
Hindi

रंगेहाथ पकड़े गए डिंपी-टीटू

इसके बाद वनराज, डिंपी को उसकी सहेली के घर छोड़ेगा और फिर गाड़ी में बैठकर उस पर नजर रखेगा। इस बीच पाखी एक इवेंट में जाएगी, जहां उसे डिंपी और टीटू साथ दिखेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

पाखी ने किया खुलासा

डिंपी और टीटू को साथ देख पाखी तुरंत अपने पिता वनराज को फोन कर यह बात बता देगी। अब देखना खास होगा कि वनराज इस पर कैसे रिएक्ट करेगा।

Image credits: Social Media

सलमान खान ने किया खुलासा, बताया कौन 3 कंटेस्टेंट चला रहे BB17 हाउस

कौन है ये एक्ट्रेस, जिसे सुपरहिट शो देने के बाद सालों तक नहीं मिला काम

GHKKPM में इस शख्स ने किया सवि को किडनैप

Bigg Boss 17 Spoiler: सलमान ने इस वजह से लगाई अभिषेक-मनारा की क्लास