GHKKPM की कहानी में रोज ट्विस्ट आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रीवा को ईशान के कॉलेज में नौकरी मिल जाती है, जिससे उसकी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा ने लिया यह फैसला
रीवा नौकरी पाने की खुशी में जश्न मनाती है। रीवा फैसला करती है कि वो ईशान को दोबारा हासिल करके रहेगी। दूसरी तरफ ईशान को पता चलता है कि सवि की वजह से रीवा कॉलेज में घुसी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि पर भड़का ईशान
ऐसे में ईशान, सवि पर भड़क जाता है। फिर ईशान, सवि को रीवा से दूर रहने के लिए कहता है। यह बात सवि को हजम नहीं होती है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा ने की ईशान की मदद
उसके बाद ईशा की मदद से ईशान अपने डूबते कॉलेज को बचाने की कोशिश करने लगता है। वहीं रीवा भी ईशान के कॉलेज में काम करना शुरू कर देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान ने ऐसे किया रिएक्ट
इस दौरान रीवा, ईशान को खुश करने के लिए खूब पापड़ बेलेगी। हालांकि, इस बार ईशान, रीवा को भाव नहीं देगा। ईशान की यह चीज रीवा को अच्छी नहीं लगेगी।
Image credits: Socail Media
Hindi
सवि हुई किडनैप
इसके बाद समृद्ध, सवि और उसके परिवार किडनैप कर लेगा। ऐसे में सवि को सबक सिखाने के लिए समृद्ध भवानी, विनायक और बाकी परिवार के लोगों को गोली मार देगा।