Hindi

YRKKH Twist: अक्षरा की मौत के बाद क्या अब इस शख्स की भी जाएगी जान

Hindi

मरने से पहले अक्षरा ने किया यह काम

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप के बाद अभीरा की कहानी दिखाई जा रही है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा मरने से पहले अभीरा और अरमान की शादी करवाकर गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान ने मानी अभीरा की शर्त

अब शो में दिखाया जाएगा कि अक्षरा के मरने के बाद अभीरा, अरमान से शर्त रखेगी। वहीं अरमान, अभीरा की शर्त मान लेगा और उसका पति बनने की कोशिश करने से मना कर देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान कहेगा यह बात

अरमान अभीरा से कहेगा कि जब तक तुम खुद के पैरों पर खड़ी नहीं हो जाती, तब तक तुम मेरे साथ रहोगी। तुम्हारा काम पूरा हो जाने के बाद मैं तुम्हें जानें दूंगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा के घर पहुंचा अरमान

फिर अरमान, अभीरा को उसके घर लेकर जाएगा, जहां पर अरमान की बात अपनी मां से फोन पर होगी। इस दौरान अरमान अपनी मां को बताएगा कि वो केस हार गया है, लेकिन उसकी मां उसे समझाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा ने अरमान से कही यह बात

फिर अभीरा, अरमान से पूछेगी कि वो कैसे अपने परिवार को इस शादी के बारे में बताएगा। दूसरी ओर युवराज का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा और वह अरमान के फूफा जी को फोन पर खूब सुनाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान को आया गुस्सा

युवराज कह देगा कि वो अरमान की जान लेकर रहेगा। इसके बाद मसूरी में अभीरा-अरमान एक होटल में जाएंगे। यहां पर होटल खूब सजा होगा, जिसे देखकर अरमान भड़क जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इस बीच पोद्दार फैमिली में रूही का शानदार स्वागत होता है। अब देखना खास होगा पोद्दार फैमिली अभीरा और अरमान के रिश्ते को स्वीकार करेगी या नहीं?

Image credits: Social Media

Anupamaa के 5 Twist देंगे एंटरटेनमेंट का डोज: शो में होगा खूब हंगामा

इन TV शोज में काम कर चुके हैं जूनियर महमूद, एक तो था सुपरहिट

लीप के बाद YRKKH ही नहीं बल्कि इन TV शोज की भी टूटी नैया

किसी ने पकड़ी गर्दन, तो किसी की हुई जुबानी जंग; बिग बॉस में हुआ ये सब