किसी ने पकड़ी गर्दन, तो किसी की हुई जुबानी जंग; बिग बॉस में हुआ ये सब
TV Dec 08 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
'बिग बॉस 17' में हुई खूब लड़ाई
'बिग बॉस 17' के हालिया एपिसोड में खूब लड़ाई झगड़ा देखने को मिला। दरअसल सबसे पहले अभिषेक और ऐश्वर्या का खाने को लेकर झगड़ा होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा और अभिषेक का हुआ झगड़ा
इसके बाद अरुण भी किचन में अभिषेक से भिड़ जाते हैं। फिर खानजादी और ऐश्वर्या की लड़ाई होती है। उसके बाद इम्यूनिटि टास्क के दौरान ईशा और अभिषेक का झगड़ा हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा ने पकड़ा अभिषेक का गला
गुस्से में आकर ईशा, अभिषेक पर हाथ उठाने लगती हैं। दोनों की हाथापाई भी होती है। ईशा अभिषेक का गला पकड़ लेती हैं। समर्थ उन्हें फिर से छोड़ाने आते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बॉस ने किया यह काम
इसके बाद गेम शुरू होता है। इस दौरान बिग बॉस अभिषेक की तारीफ करते हैं और सबसे उनके लिए ताली बजवाते हैं। हालांकि इसमें अरुण की जीत हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस कंटेस्टेंट ने जीता इम्युनिटी टास्क
ऐसे में अरुण इस इम्युनिटी का हफ्ते इस्तेमाल करके अगले हफ्ते बिग बॉस के घर में सेफ हो जाते हैं। इसके बाद ऐश्वर्या और रिंकू की एक और लड़ाई हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
ये है शो में खास
आपको बता दें, इस हफ्ते 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, जिसमें विक्की जैन, अरुण, खानजादी, अभिषेक कुमार, सना रईस, अनुराग डोभाल, मुनव्वर फारुखी और नील भट्ट के नाम शामिल हैं।