पाखी ने की सारी हदें पार, Anupamaa के साथ-साथ इस शख्स से की बदतमीजी
TV Dec 07 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा हुई हैरान
अनुपमा में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है पाखी के साथ-साथ छोटी अनु भी अनुपमा और अनुज के साथ बदतमीजी कर रही है, जिसे देख हर कोई हैरान है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से हुई पाखी-अनुपमा की हुई बहस
अब कपाड़िया हाउस में अनुपमा-अनुज के सामने पाखी अपने बिजनेस की प्रेजेंटेशन देगी। पाखी की प्रेजेंटेशन पूरी होने के बाद अनुपमा उसे बकवास कह देगी। यह बात पाखी को खराब लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी ने की बदतमीजी
फिर पाखी बदतमीजी करते हुए कहेगी कि आपको पता भी है कि फैशन क्या होता है? इस पर अनुपमा कहेगी कि तुझे पता है बिजनेस क्या होता है? इसके बाद पाखी अनुज को जोरू का गुलाम कह देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या पाखी हो जाएगी घर से बाहर
यह बात सुनकर अनुपमा को गुस्सा आ जाएगा। वो पाखी से घर से निकल जाने के लिए कहेगी। पाखी की हदें पार करने के बाद, अधिक उसे रोकेगा और प्रोजेक्ट पर दोबारा काम करने के लिए कहेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा ने किया पाखी का मुंह बंद
अनुपमा, पाखी को प्रोजेक्ट में कई कमियां बताएगी, जिन्हें सुनकर पाखी कुछ बोल नहीं पाएगी। फिर अनुपमा के बाद अनुज भी पाखी की क्लास लगाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी ने पार की सारी हदें
यह सब सुनने के बाद पाखी फिर से हदें पार कर देगी और अनुपमा से कहेगी कि आपसे ज्यादा पढ़ी लिखी हूं, अनुज ने आपको मालिक क्या बना दिया, आप तो खुद को बिजनेसवुमन समझने लगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
इसके बाद पाखी कपाड़िया हाउस से निकलकर शाह हाउस जाएगी। वहीं वनराज उसे डिंपी पर नजर रखने के लिए कहता है। इसके बाद पाखी डिंपी की जिंदगी में खूब बवाल मचवाएगी।